क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डिंपल की साईकिल को पंचर करने वाले अमर सिंह क्या दौड़ा पायेंगे अपर्णा को?

Google Oneindia News

अंकुर शर्मा

सीनियर सब-एडिटर
वनइंडिया लेखक परिचय- मैं वनइंडिया में सीनियर सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। मैं बेहद सकारात्मक यानी पॉजिटिव सोच रखती हूं ओर उसी सोच से मैं अपने भारत को देखती हूं। इस कॉलम Positive India में मेरा लक्ष्य है अपने पाठकों के सामने एक सकारात्मक भारत की तस्वीर पेश करना। यह एक छोटा सा कदम है लोगों में सकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करने का।

लखनऊ। इन दिनों यूपी की सत्ता गलियारों में दो खबरों ने काफी सुर्खियां बनायी हुई हैं, पहली तो अमर सिंह की सपा में वापसी की और दूसरी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की राजनीति में एंट्री की।

Pics: मिलिए मुलायम सिंह यादव की दिग्गज बहुओं से

Uttar Pradesh assembly polls 2017: Amar Singh to campaign for Aparna Yadav

अंदर की खबर रखने वालों का कहना है कि अमर सिंह एक बार फिर से यूपी चुनावों में सपा के लिए सक्रिय होने जा रहे हैं और अपर्णा यादव के लिए एक मजबूत चुनावी बिसात बिछाने की तैयारी कर रहे हैं या यूं कहें एक बार फिर से वो मुलायम के पुराने वाले छोटे भाई बनने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जरा इतिहास पर गौर फरमाते हैं और बात करते हैं साल 2009 की।

चाचा अमर सिंह क्या दौड़ा पायेंगे बहू अपर्णा यादव को?

अमर सिंह की हर बात मानने वाले मुलायम सिंह ने साल 2009 के उपचुनाव में फिरोजाबाद की सीट पर अपनी बड़ी बहू डिंपल यादव को खड़ा किया था। यह सीट अखिलेश यादव ने जीती थी। अखिलेश यादव ने कन्नौज और फिरोजाबाद दोनों जगह से चुनाव लड़ा था और जीता था लेकिन जीतने के बाद अखिलेश ने कन्नौज की सीट अपने पास रख ली और फिरोजाबाद की सीट छोड़ दी।

टीन एज में ही एक-दूजे को दिल दे बैठे थे अपर्णा-प्रतीक

जिसके कारण वहां उपचुनाव हुआ जहां उनकी पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा। तब अमर सिंह ने जबरदस्त ढंग से डिंपल यादव को यूपी की सत्ता में 'यंगेस्ट वोमेन' और ब्यूटी विद माइंड' कहकर प्रचारित किया था लेकिन उसी समय उनके कहने पर मुलायम सिंह ने अपने पुराने दुश्मन कल्याण सिंह को सपा में शामिल करके गलत दांव खेला था जिसका खामियाजा उन्हें जीती हुई फिरोजाबाद की सीट को गंवाकर चुकाना पड़ा। डिंपल यादव भारी मतों से इस सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर से हार गई थीं।

तस्वीरें बयां कर रही अमर-मुलायम फिर से हो गये हैं एक?

इस हार के बाद सपा की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आयी और पार्टी के तत्कालीन सर्वे-सर्वा रामगोपाल यादव और आजम खां ने अमर सिंह के खिलाफ बिगुल फूंक दिया जिसके चलते अमर सिंह को सपा से बाहर होना पड़ा।

किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं डिंपल-अखिलेश यादव की लवस्टोरी

एक बार फिर से सपा चुनावी दौर में हैं और उम्मीदवार सपा सुप्रीमो मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव है। चुनावी मैदान लखनऊ कैंट है और प्रचारक शायद एक बार फिर से अमर चाचा ही होंगे देखना दिलचस्प होगा कि चाचा का दांव इस बार साईकिल की रफ्तार तेज करता है या फिर पंचर।

आपका क्या मानना है..अपनी बात नीचे के कमेंट बॉक्स में दर्ज कराये..आपकी प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Comments
English summary
Mulayam Singh Yadav’s youngest daughter-in-law, Aparna Yadav, will contest the 2017 Uttar Pradesh assembly polls and Amar Singh to campaign for her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X