क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जय हिंद के साथ ओबामा ने खत्‍म किया सीरी फोर्ट में अपना भाषण

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का आज भारत दौरे का अंतिम दिन है। इस अंतिम दिन में ओबामा राजधानी स्थित सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में करीब 2,000 युवाओं को संबोधित किया। यह कार्यक्रम अपने तय समय पर शुरू हुआ था। युवाओं में काफी संख्‍या में छात्र भी मौजूद थे और ओबामा ने अपने प्रभावशाली भाषण से हर युवा का दिल जीत लिया। ओबामा के साथ फर्स्‍ट लेडी मिशेल भी मौजूद थीं। ओबामा ने सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में दुनिया को बता दिया कि अमेरिका और भारत की क्‍या अहमियत है और ये दोनों ही देश कैसे एक जैसी परंपरा वाले हैं। पढ़‍िए ओबामा के इसी भाषण के कुछ खास अंश। खास बात है कि ओबामा ने अपना भाषण जयहिंद के साथ खत्‍म किया।

Barack-Obama-address-at-siri-fort-auditorium

नमस्‍ते के साथ आगाज

  • नमस्‍ते के साथ ओबामा ने किया ऑडीटोरियम में बैठे लोगो का अभिवादन।
  • युवा इस देश की ऊर्जा और विचारधारा का नेतृत्‍व करते हैं।
  • मुझे यह देखकर काफी गर्व होता है।
  • मैं अमेरिका की ओर से आपका अभिवादन करता हूं।
  • मैं और‍ मिशेल आपका धन्‍यवाद करते हैं।
  • यह मेरे लिए एक गर्व की बात है कि मैं गणतंत्र दिवस परेड का हिस्‍सा बना।
  • इस परेड में मुझे इस देश की संस्‍‍कृति को देखने का मौका मिला।
  • भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दुनिया में काफी अहम है।
  • मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि दोनों देशों के बीच दोस्‍ती का एक नया इतिहास लिखा जाए।
  • पहली बार हमने व्‍हाइट हाउस में दीपावली मनाई थी।
  • सेनयोरिटा बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी आपको मालूम है मैं क्‍या कहना चाहता हूं।

महात्‍मा गांधी और विवेकानंद का जिक्र

  • अमेरिका के लिए मार्टिन लूथर किंग जूनियर तो भारत के लिए महात्‍मा गांधी की अहमियत है।
  • जब किंग जूनियर यहां आए तो उन्‍होंने कहा कि मैं गांधी की सरजमीं पर आया हूं।
  • स्‍वामी विवेकानंद अमेरिका आए तो हिंदुत्‍व और योगा को अमेरिका लेकर आए।
  • वह मेरी गृहनगर शिकागो आए थे।
  • स्‍वामी विवेकानंद ने सिस्‍टर्स एंड ब्रदर्स ऑफ अमेरिका कहा था।
  • मैं भी आज सिस्‍टर्स एंड ब्रदर्स ऑफ इंडिया कहकर आपको बुलाता हूं।
  • फेसबुक और व्‍हाट्सएप जैसी टेक्‍नॉलाजी के जरिए दोनों देश आपस में जुड़े हैं।
  • अमेरिका में तीन मिलियन भारतीय मौजूद हैं।
  • अमेरिका में सबसे ज्‍यादा भारतीय यहां की संस्‍कृति का नेतृत्‍व करते हैं।
  • मैंने और पीएम मोदी ने नई दिल्‍ली में दोनों देशों के बीच एक नए रिश्‍ते की नींव डाली है।
  • दुनिया और भी सुरक्षित होगी अगर भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम करेंगे।
  • भारत और अमेरिका दो उन देशों का हिस्‍सा हैं जो चांद और मंगलयान पर पहुंचे हैं।

अमेरिका के लिए भारत की अहमियत

  • अमेरिका भारत का साझीदार बनना चाहता है।
  • भारत एक ऐसा देश है जिसने लोगों की खूबियों को संभालकर रखा है।
  • अमेरिका भारत को एशिया पैसेफिक क्षेत्र में एक बड़े रोल में देखना चाहता है।
  • दोनों ही देशों का लक्ष्‍य एक एेसी दुनिया की स्‍थापना करना है जो न्‍यूक्लियर वेपेंस के बिना हो।
  • अमेरिका यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल में भारत को स्‍थायी सदस्‍य के तौर पर देखना चाहता है।
  • हम स्‍वच्‍छ ऊर्जा के लिए किए जा रहे भारत के प्रयासों की सराहना करते हैं।
  • अमेरिका आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं करेगा।
  • मैं भारत में स्‍मार्ट सिटी बनाने में मदद करुंगा।
  • भारत अपने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और अमेरिका इसमें हर संभव मदद करने को तैयार है।

एक जैसी परंपरा वाले देश

  • मेरे दादाजी ब्रिटिश आर्मी में कुक थे।
  • हमारे जैसे कई लोगों को आज भी वोट करने का अधिकार नहीं मिला है।
  • हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां एक कुक का पोता राष्‍ट्रपति बन सकता है तो एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है।
  • दोनों ही देशों की तरक्‍की इस बात पर निर्भर करती है कि दोनो देश एक दूसरे को कैसे देखते हैं।
  • जिस शाति की तलाश हम कर रहे हैं वह हमारे ही दिल में छिपी हुई है।
  • भारत तब तक सफल होता रहेगा जब तक यहां पर धर्म के नाम पर लोगों को बांटा नहीं जाएगा।
  • भारत और अमेरिका दोनों की संस्‍कृतियों में मौजूद विभिन्‍नता ही हमारी ताकत है।
  • हमें उन ताकतों से देश को बचाना होगा जो इसे तोड़ने में लगी हुई हैं।

भारत में महिला शक्ति का सम्‍मान

  • अमेरिका में हम महिलाओं के सशक्‍तीकरण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
  • भारत में भी पत्नियों और माताओं के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा अवसर पैदा करने की कोशिशें की जा रही हैं जो परिवारों को आपस में जोड़ती हैं
  • वे देश काफी समृद्धशाली होते हैं जहां पर महिलाओं को ज्‍यादा अवसर मिलते हैं।
  • भारत में महिलाओं को अब ज्‍यादा से ज्‍यादा अवसर दिए जा रहे हैं।
  • यहां पर सेनाओं में, सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में महिलाओं को मौके मिल रहे हैं।
  • मुझे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तो उसका नेतृत्‍व एक महिला कर रही थी।
  • गणतंत्र दिवस की परेड में भी मैंने भारत की महिला शक्ति को देखा।
  • यह अपने आप में एक महान और गौरवशाली मौका है।
भारत में कौशल की कमी नहीं
  • भारत हमेशा ही मिल्‍खा सिंह, मैरीकॉम और कैलाश सत्‍यार्थी जैसे लोगों पर गर्व करता है।
  • भारत की युवा शक्ति दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ है।
  • भारत इसी युवा शक्ति के दम पर आगे बढ़ता रहेगा।
  • मैं भारत की दो बार यात्रा करने वाला पहला राष्‍ट्रपति हूं, लेकिन आखिरी नहीं हूं।
  • मुझे उम्‍मीद है कि अभी और भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति इस देश की यात्रा पर आने वाले हैं और आते रहेंगे।
  • मुझे भारत के लोगों और यहां के युवाओं पर पूरा भरोसा है।

Comments
English summary
US President Barack Obama address at Siri Fort Auditorium. First last Michelle Obama will also be present there. The gathering will be around 2000 youngsters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X