क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केवल मोदी ही नहीं उनके कुर्ते के पीछे भी पड़ा अमेरिका

|
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं ना खुदा जब हु्स्न देता है तो नजाकत आयी ही जाती है.. यह बात पूरी तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी पर फिट होती है। तभी तो जिस मोदी के लिए अमेरिका तरह-तरह के ऊल-जूलूल बातें करता था आज उसी अमेरिका को मोदी की पहनावे से लेकर मोदी के बात करने तक में दिलचस्पी पैदा हो गयी है।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरदपवार से ज्यादा तवज्जो मिली सलीम-सलमान को!

आपको सुनकर हैरानी तो होगी लेकिन सच्चाई यही है कि आज आपके देश के पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिकी मीडिया के लिए एक फैशन आयकन बन गए हैं। अमेरिकी मीडिया में आज चारों ओर केवल मोदी के कुर्ते की बातें हो रही हैं।

जैसा कि आपको मालूम है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मोदी की मुलाकात सितंबर में होने वाली हैं लेकिन जिस तरह से अमेरिकी मीडिया में मोदी छाये हुए हैं उससे तो यही लगता है कि अमेरिका भी मोदी के आने की अभी से ही तैयारी कर रहा है।

अमेरिका के तीन बड़े मीडिया प्रकाशन टाइम, न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन टाइम्स ने मोदी के खास पहनावा 'मोदी कुर्ता' का जिक्र किया है। टाइम लिखता है, "भारत के नए प्रधानमंत्री देश के नए फैशन आयकन हैं" इससे संकेत मिलता है कि जो नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए कल मुसीबत बने थे आज वो उनके लिए विशिष्ट स्टाइल सेंस के मालिक हो गये है।

नरेन्द्र मोदी के शपथ समारोह में क्यों नहीं पहुंचे अमिताभ?

टाइम ने तो यहां तक लिख दिया है कि मोदी की अगुवाई में गुजरात की आर्थिक व्यवस्था बहुत बेहतर हुई, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, मोवाडो घड़ी और वल्गारी चश्मे में का शौक रखने वाले मोदी की अपनी एक अलग स्टाइल हैं जो कि उन्हें अलग रखती है, हालांकि अभी भी मोदी और गोधरा कांड को लेकर अमेरिका के पास बहुत सारे सवाल है।

आगे की खबर स्लाइडों में..

 मोदी और फैशन अध्ययन का विषय

मोदी और फैशन अध्ययन का विषय

न्यूयॉर्क टाइम्स, नरेंद्र मोदी : ए लीडर हू इज व्हाट ही वियर्स में लिखता है, "दुनिया के मानदंडों पर गौर करें, तो गजब का कौशल रखने वाले भारत के नए प्रधानमंत्री मोदी और फैशन अध्ययन का विषय है।"

 सबसे अलग है मोदी का कु्र्ता

सबसे अलग है मोदी का कु्र्ता

टाइम कहता है, "सचमुच भारत के मानदंडों पर गौर करें, तो वहां के नेता पहनावे का उपयोग संचार की वस्तु के तौर पर करते हैं। मोदी इस मामले में पूरी तरह से कूटनीतिक तौर पर भी सबसे अलग हैं।"

मोदी की पसंद यूरोपियन डिजाइनर

मोदी की पसंद यूरोपियन डिजाइनर

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, "भले ही मोदी की छवि एक हिंदुवादी नेता की हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे यूरोपियन डिजाइनर को पसंद नहीं करते।"

मोवाडो घड़ी और वल्गारी चश्मे के शौकिन

मोवाडो घड़ी और वल्गारी चश्मे के शौकिन

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, "मोदी चश्मा वल्गारी का और घड़ी मोवाडी की पसंद करते हैं। एक पारंपरिक व्यक्ति के लिए ये दोनों चीजें थोड़ी अलग है, लेकिन उनका विचार बिल्कुल एक बिजनेसमैन की तरह है।"

मोदी का कुर्ता

मोदी का कुर्ता

टाइम में टुंकु वरदराजन लिखते हैं कि कैसे नरेंद्र मोदी भारत से निकलकर दुनिया भर में चर्चा के विषय बने। उनको लेकर जिन बातों की चर्चा की जाती है, उनमें से एक टॉपिक मोदी का कुर्ता भी है जो कि लोगों के लिए फैशन आयकान बन गया है।

Comments
English summary
From a persona non grata to a new fashion icon - that's how a stunning election victory has transformed Narendra Modi in the eyes of the American media as Washington prepares to welcome India's new prime minister, possibly in September.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X