क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#TripleTalaq: पति ने न्यूजीलैंड से फोन पर दिया पत्नी को तलाक, शिकायत करने पर एसिड से जलाया

ताजा केस में एक व्यक्ति ने न्यूजीलैंड में बैठे-बैठे फोन पर ही पीलीभीत में रह रही अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तलाक, तलाक और तलाक....बस तीन शब्द और रिश्ता खत्म, इसी को खत्म करने की कवायद भारत सरकार की ओर से की जा रही है लेकिन मुद्दा है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। खुद इस्लामिक महिलाएं इस नियम के खिलाफ हैं और वो अपने साथ होने वाले इस अन्यायपूर्ण कदम को रोकना चाहती हैं।

अखबार में विज्ञापन छपवाकर दे दिया पत्नी को तलाक, पुलिस ने दर्ज किया केसअखबार में विज्ञापन छपवाकर दे दिया पत्नी को तलाक, पुलिस ने दर्ज किया केस

इसी नियम की एक क्रूर तस्वीर तब सामने आई जब पीलीभीत की रहने वाली रेहाना ने अपनी आपबीती लोगों के सामने सुनाई। रेहाना का पति अमेरिका में रहता था रेहाना का आरोप है कि उस के पति ने फोन पर उसे तलाक दे दिया है। रेहाना ने बताया कि आज से करीब 18 साल पहले मतलूब नामक शख्स से उसकी शादी हुई थी।

पति को नाइट क्लब की आदत

शादी के कुछ वक्त बाद वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गई थी, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया था, उसके पति को नाइट क्लब की आदत थी, जब उसने इस बात का विरोध किया तो उनके बीच में झगड़़े होने लगे, रेहाना ने इस मामले में वहां की पुलिस में शिकायत की तो मकबूल ने उससे माफी मांगी और उसके कुछ वक्त वो उसे और बेटे को लेकर पीलीभीत आ गया।

वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया

वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया

यहां कुछ दिन रहने के बाद मतलूब वापस अमेरिका चला गया लेकिन काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब वो रेहाना को लेने नहीं आया तो रेहाना ने उसे फोन किया, तो उसने बोला कि वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया है, उसके बाद उसके फोन आने बंद हो गए और एक दिन जब उसका फोन आया तो उसने रेहाना को फोन पर तलाक दे दिया।

घर में रहने का कोई अधिकार नहीं

घर में रहने का कोई अधिकार नहीं

लेकिन रेहाना ने कहा, वह ऐसे तलाक को नहीं मानती, जिसके बाद रेहाना के ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। ससुरालियों ने कहा कि मतलूब ने रेहाना को तलाक दे दिया है तो उसे उनके घर में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

एसिड अटैक में रेहाना की पीठ बुरी तरह जल ग

एसिड अटैक में रेहाना की पीठ बुरी तरह जल ग

और हद तो तब हो गई जब एक ससुरालियों ने रेहाना पर एसिड छिड़क दिया, एसिड अटैक में रेहाना की पीठ बुरी तरह जल गई, किसी तरह पड़ोसियों ने उसे वहां से निकाला और उसका इलाज करवाया।

मामला दर्ज

मामला दर्ज

फिलहाल इस मामले में रेहाना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वक्त औऱ तकदीर की इस शिकार रेहाना ने अब पीएम मोदी से इस मामले में मदद मांगी है।

English summary
Rehana, a resident of Pilibhit says husband gave her #TripleTalaq on phone from New Zealand, later in-laws attacked her with acid.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X