क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोएडा के 'अपशकुन' से हुई गोरखपुर-फूलपुर में हार के सवाल पर योगी ने दिया जवाब

नोएडा के '

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'हमारी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हितों के लिए काम कर रही है। गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम करना अहंकार है क्या?' यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाचार चैनल News18 चैनल के एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित में कदम उठाने से हिचकेंगे नहीं। उत्तर प्रदेश में कोई भी डरकर नहीं रह रहा है। आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की पूरी जनता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारे कंधों पर है। UP के 22 करोड़ लोगों को सुरक्षा देना मेरा धर्म है। हमारे प्रदेश में विकास और धार्मिक सौहार्दता है।

अपशकुन पर बोले...

अपशकुन पर बोले...

उन्होंने यूपी में उपचुनाव में हार को नोएडा जाने के अपशकुन से जुड़े सवाल पर कहा कि - मेरा नोएडा में शीघ्र कार्यक्रम लगने वाला है। योगी के रूप में मैं अशुभ को शुभ करने जाता हूं। मैं उत्तर प्रदेश के अशुभ को शुभ कर रहा हूं। यूपी में हुए उपचुनाव में हार पर आदित्यनाथ ने कहा कि - यह तो तय है कि इस उप चुनाव ने सबित कर दिया है कि किसी में कुव्वत नहीं कि अकेले बीजेपी का सामना कर सके।

हम किसी आरक्षण के खिलाफ नहीं

हम किसी आरक्षण के खिलाफ नहीं

आदित्यनाथ ने कहा कि वो तय करें कि गठबंधन का नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव या मायावती जी में से कौन होंगे। यह तय करके आएं पता चल जाएगा। जो सच्चाई है उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। आरक्षण के सवाल पर आदित्यनाथ ने कहा कि हम किसी आरक्षण के खिलाफ नहीं, मात्र नारेबाजी नहीं, महिला सशक्तिकरण का भाव सामने आना चाहिए।

योगी हूं और योगी कहलाना पसंद करता हूं

योगी हूं और योगी कहलाना पसंद करता हूं

आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, राम मंदिर का मुद्दा चुनावी नहीं, राम मंदिर का मुद्दा आस्था से जुड़ा हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति राष्ट्र हित में होनी चाहिए, सत्ता केंद्रित नहीं, सरकार पंथ निरपेक्ष हो, धर्म निरपेक्ष नहीं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 80 सीटें जीतेगी बीजेपी। आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पहले योगी हूं और योगी कहलाना पसंद करता हूं।

English summary
UP Cm yogi adityanath comments on gorakhpur and phulpur defeat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X