क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए डिजिटल इंडिया वीक की दो स्टार्स से

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) डिजिटल इंडिया वीक की दो स्टाऱ रहीं। एक छतीसगढ़ की तनुजा रायचुरिया और दूसरी झारखंड की किरण कुमारी। डिजिटल इंडिया के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजधानी में इन दोनों देश के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। जाहिर है, जब देश के खासमखास लोगों के बीच ये सम्मानित हो रही थी तब ये बेहद फख्र महसूस कर रही होंगी।

गिरिडिह से

पर पहले बात किरण कुमारी की। मोदी ने उन्हें सम्मानित किया। उनका संबंध झारखंड के गिरिडिह से है। उनको मोदी ने लेपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया। उन्होंने बड़ी तादाद में आंगनवाड़ी कर्मियों को टेक सेवी बनाया। उन्होंने अपने केन्द्र से जितने आधार कार्ड बनाए उतने समूचे झारखंड में किसी ने नहीं बनाए।

सम्मान की बारिश

जानकारी मिली है कि गिरिडिह के डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर ने भी अब किरण कुमारी को सम्मानित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनसे कहा है कि वे उनसे रांची में मिलेँ। अब बात छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय धमतरी की तनुजा रायचुरिया की। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

आईये जानते हैं ..'डिजिटल इंडिया' के बाद कैसा होगा इंडिया

शानदार काम

सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रायचुरिया को यह सम्मान आईटी के माध्यम से जन सेवा केन्द्र के संचालन तथा ग्रामीणों के बीच डिजिटल साक्षरता के लिए किए बेहतरीन कार्यों के लिए प्रदान किया है। जाहिर है कि मोदी के हाथों डिजिटल भारत सम्मान मिलने पर रायचुरिया गद्गद् हैं।

मालूम चला है कि रायचुरिया ने धमतरी में डिजिटल भारत अभियान के तहत जन सेवा केन्द्र स्थापित किया। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा रेलवे टिकट संबंधी सेवाएं दीं। जानकारों ने बताया कि सरकार किरण कुमारी और तनुजा सरीखी महिलाओं को हर स्तर पर प्रोत्साहित करेगी।

Comments
English summary
Two women from remote India are the stars of Digital India. They were honored by Pm Modi. One hails from Jharkhand and othe other belongs to Chhattisgarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X