क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय सेना ने 100 आतंकियों को मारकर लगाया शतक

Google Oneindia News

श्रीनगर। रविवार को आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग डे के मौके पर 15 कॉर्प्‍स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग यानी जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने जानकारी दी है कि इस वर्ष जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा बलों की ओर से पिछले वर्ष की तुलना में ज्‍यादा आतंकी मारे गए हैं।इससे साफ पता लगता है कि पाकिस्‍तान की ओर से किस कदर चुनावों में अशांति फैलाने की साजिश की जा रही है।

army killed 100 terrorists this year

2014 में 100 तो 2013 में सिर्फ 62

उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2013 की तुलना में इस वर्ष सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया है। ल‍ेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने बताया अभी तक जहां सेना ने 145 आतंकियों के प्रयासों को घाटी में निष्‍प्रभावी किया और साथ ही करीब 100 आतंकियों को मारा।

घुसपैठ को रोकने के लिए भी सेना की ओर से की गई कार्रवाई में पिछले वर्ष की तुलना में ज्‍यादा आतंकी मारे गए हैं। इस वर्ष यह आंकड़ा 51 है। लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रह साहा के मुताबिक वर्ष 2013 में जहां सेना ने करीब 89 आतंकियों के प्रयासों को कम किया था तो वहीं 61 आतंकियों को मारा था।

सेना ने कमजोर होने देगी सुरक्षा

जम्‍मू कश्‍मीर में फिलहाल विधानसभा चुनाव जारी हैं। पांच चरणों में होने वाले इन चुनावों के अब तक दो चरण हो चुके हैं। मंगलवार को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। शुक्रवार को इस वोटिंग को कमजोर करने के लिए आतंकियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमला बोला। लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने इस हमले को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की।

इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि इस हमले का लक्ष्‍य नागरिकों को निशाना बनाना था। लेकिन सेना की मुस्‍तैदी की वजह से आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने भरोसा दिलाया कि सेना नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही साथ विधानसभा चुनावों को सुरक्षित सम्‍पन्‍न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Comments
English summary
A total of 100 terrorist killed by Indian Army in 2014. GoC 15 Corps Lieutenant General Subrata Saha gave information on it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X