क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'केवल 60 महीने में 60 साल की बर्बादी को मिटाऊंगा'

Google Oneindia News

पटना (मुकुंद सिंह)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा, 'आप एनडीए को, बीजेपी को वोट देकर 60 महीने दीजिए, मैं 60 साल की बर्बादी को मिटा के दिखाऊंगा।'

रामविलास पासवान ने की थीं दो शादियां, दूसरी पत्नी के बेटे हैं चिराग

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस बिहार में पुलिस अधिकारी को सुरक्षा नहीं है। वहां किसको सुरक्षा है? ये जंगलराज है। मोदी ने कहा कि बिहार को बर्बाद करने वालों को सबक मिलेगा।

बिहार को बर्बाद करने वालों को मिलेगा सबक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें ना तो यहां की पानी की चिंता है और ना ही जवानी की। उन्हें सिर्फ किडनैप करना और फिरौती मांगना आता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार पूछिए लालू इस चुनाव से बाहर क्यों हैं। उन्होंने ऐसा क्या किया था? लालू बिहार से रिमोट चालना चाहते हैं। वो कहते हैं वो बिग बॉस हैं।

लालू बिहार से रिमोट चालना चाहते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बिहार को जंगल राज नहीं विकास राज की जरूरत है। मोदी ने कहा कि इस 'महा स्वार्थबंधन' ने बिहार में काफी लंबे वक्त तक राज किया है। मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से जीतन राम मांझी को हटाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी अपने हमले की बंदूक तानी और उन पर दलितों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया। इस समय हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख और राजग के सहयोगी मांझी भी मोदी द्वारा दलितों को लेकर नीतीश को निशाने पर लिए जाने के दौरान मंच पर मौजूद थे।

जंगल राज से मुक्ति का एक ही मार्ग है विकास राज

प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के तीनों दल अलग अलग समय पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े रहे हैं और अब केवल सत्ता के लिए एक साथ आ गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य से कितने युवा पलायन कर गए। पिछले 60 सालों में कितनी फैक्ट्रियां बंद हो गयीं? कितने अस्पतालों में आज भी डाक्टर नहीं हैं और कितने स्कूलों में आज भी अध्यापक नहीं हैं? इस जंगल राज से मुक्ति का एक ही मार्ग है और वह है विकास राज।

Comments
English summary
They have ruled for 60 years in Bihar - the Congress for 35 years, Lalu ji wants to rule Bihar via a remote control. He says he is the Big Boss said PM Narendra Modi in In Sasaram, Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X