क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये रहे जालंधर रैली में पीएम मोदी के 10 चुनिंदा डायलॉग, जमकर थपथपाई अपनी पीठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जालंधर में बीजेपी-अकाली दल की साझा चुनावी रैली में विरोधियों पर जमकर बरसे। उन्होंने एक से बढ़कर एक बयानों के तीर छोड़े।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के लिए वोट जुटाने जालंधर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक से नोटबंदी तक सरकार के फैसलों पर अपनी पीठ ठोंकी। पढ़िए, इस रैली में मोदी के 10 चुनिंदा डायलॉग-

ये रहे जालंधर रैली में पीएम मोदी के 10 चुनिंदा डायलॉग, जमकर थपथपाई अपनी पीठ

1. ये पंजाब की धरती वीरों की धरती है। शूरवीरों की धरती है। बलिदान की धरती है जहां का किसान पसीना बहाकर देश का पेट भरता है और जहां के जवान अपना खून बहाकर देश की रक्षा करता है।

2. राजनीति अपनी जगह है लेकिन देश और दुनिया में पंजाब के नौजवानों की छवि खराब की गई है।

3. कांग्रेस बीती हुई बात हो गई है। आखिरी सांस पर अपना गुजारा करने वाला दल है।

4. जो नाव डूब चुका है, जिस नाव में कुछ बचा नहीं है, क्या पंजाब के लोग ऐसी नाव में कदम रखने का सोचेंगे?

5. विनाश की राजनीति 70 साल तक देश ने देखी है। करनी है तो विकास की राजनीति करो।

6. सिंधु नदी का पानी जो पाकिस्तान चला जाता है, हिंदुस्तान के हक का पानी हम लाएंगे और पंजाब की धरती को देंगे।

7. हमने वन रैंक वन पेंशन (OROP) को सुलझाया, उन्होंने 48 साल तक लटका कर रखा था।

8. कुछ लोग बहुत परेशान हैं क्योंकि उनकी 70 साल की कमाई डूब रही है। लूट लूट के जमा किया वो खतरे में पड़ गया है।

9. जब हिंदुस्तान की सेना ने पराक्रम (सर्जिकल स्ट्राइक) किया तो सबसे ज्यादा खुशी पंजाब के हर परिवार में नजर आती थी।

10. तीन महीने क्या-क्या जुल्म हुए हैं मुझ पर क्योंकि मैं भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा हूं लेकिन मोदी है, जुल्म के सामने नहीं झुकता।

Comments
English summary
Top 10 dialogues of pm narendra modi in jalandhar rally punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X