क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हजारों दिल्ली पुलिस वालों को इंतजार प्रमोशन का

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) दिल्ली वाले अपनी पुलिस यानी दिल्ली पुलिस को लेकर तमाम शिकायतें करते रहते हैं। हर इंसान हर बात के लिए इन्हें दोषी मानता है। काश, कोई इनके बारे में भी सोचता।

Delhi Police

‘मामाजी' से लेकर ‘ठुल्ला'

इन्हें राजधानी में ‘मामाजी' से लेकर ‘ठुल्ला' जैसे अलंकरणों से सम्मानित और संबोधित भी किया जाता है। पर, इन पुलिस वालों के भी कुछ दर्द हैं। उदाहरण के रूप में करीब 20 हजार दिल्ली पुलिस वालों को पिछले दस साल से अपनी प्रमोशन का इंतजार है। इन्हें कब प्रमोशन मिलेगा,इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है। दिल्ली पुलिस में करीब 85 हजार कर्मी हैं।

लटका पड़ा है प्रमोशन

जानकारी के अनुसार,सहायक आयुक्तों, इंस्पेक्टरों, सब इंस्पक्टरों और कांस्टेबल स्तर के पुलिस वालों की प्रमोशन लटका पड़ा है। लगता है कि दिल्ली पुलिस के आला अफसरों को अपने साथियों के हितों की चिंता नहीं है।

हालांकि इन पदों पर रिक्तियां हैं, पर उन्हें भरा नहीं जा रहा स्टाफ को पदोन्नति देकर। मजेदार बात यह है कि प्रमोशन का इंतजार कर रहे बहुत से पुलिस वाले अब अपने पद से कहीं ज्यादा वेतन ले रहे हैं।

6 हजार रिक्त पद

राजधानी के एक अंग्रेजी अखबार ने एक आरटीआई के जवाब के हवाले से खबर छापी है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली पुलिस में करीब 6 हजार पद खाली हैं। इन खाली पदों को तुरंत भरा जा सकता है अपने स्टाफ की प्रमोशन करके।

इस बीच,दिल्ली पुलिस के गहन जानकारी रखने वाले पी.एल.शर्मा मानते है कि वक्त पर प्रमोशन ना मिलने के कारण दिल्ली पुलिस के जवानों और अफसरों में घोर निराशा-हताशा फैल रही है।

वे यह सोचने लगते हैं कि हमें जब प्रमोशन नहीं मिलनी तो हम क्यों अतिरिक्त मेहनत करें। उनमें कुछ अलग से काम करके दिखाने का जज्बा ही चला जाता है।

Comments
English summary
Thousand of Delhi police cops are waiting for promotions since long. Delay in promotion has a very negative impact on them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X