क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इन्हें लगता है उत्तर भारत की लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं'

आइए जानते हैं एक उत्तर भारतीय लड़की को लेकर दक्षिण भारतीय समाज में किस तरह की अवधारणाएँ हैं.

By डॉक्टर स्वाति सिंह - भीमावरम डेंटल कॉलेज, आंध्र प्रदेश
Google Oneindia News

जब आप किसी अजनबी जगह को अपनी ज़िंदगी का ठिकाना बनाते हैं तो आपके पास दीवार कम होती है. कोई टोकने वाला नहीं होता. हम बड़े बेफ़िक्र होकर ज़िंदगी जीते हैं.

मैं मूल रूप से बिहार में आरा की हूं. मुझे कहने में कोई हिचक नहीं है कि आरा में मेरे लिए दीवारें ज़्यादा होतीं. वहां रहकर उन्हें तोड़ने में शायद ख़ुद ही टूट जाती.

मैं शुरू से विशाखापट्टनम में अपने पापा के साथ रही. स्कूल में जब लोग लोग टिफिन खोलते थे तो खट्टा-खट्टा सब कुछ होता था. मेरा टिफिन भी उनके लिए अजीब होता था.

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में हिन्दू का पढ़ना कितना मुश्किल?

किसी बिहारी को घर से टिफिन मिले और उसमें आलू की भूजिया और पराठा न हो ये कैसे हो सकता है. तो मेरा टिफिन उन्हें सूखा-सूखा लगता होगा. खट्टा और सूखा को मिलने में कॉलेज तक की यात्रा तय करनी पड़ी.

यहां पड़ोस का कोई चाचा नहीं था. कोई दूर का भाई नहीं था. मतलब मेरे ऊपर जाति, मजहब और इलाक़ाई नैतिकता का डंडा लिए कोई पहरा नहीं दे रहा था. मुझे क्या करना है इस पर मुझे फ़ैसला लेना था. मां-पापा भी यहां आकर यहां के हो गए थे.

कॉलेज पहुंचते-पहुंचते मैंने तेलुगू सीख ली. यहां एक भाषा की दीवार थी जिसे मैंने सेतु बना लिया. तेलुगू कोई शौक से नहीं सीखा. बड़ी मुश्किल भाषा है. मुंह, जीभ, होंठ, कंठ और तालु को ऐंठ देना पड़ता है.

आप समझ सकते हैं कि भोजपुरी मातृभाषा वाली लड़की तेलगू बोलेगी तो कितना फ़नी होगा. पर मैंने यह फ़न किया. घर में मां भोजपुरी बोलती हैं. मैं बाहर तेलगू बोलती हूं, कॉलेज में अंग्रेज़ी और उत्तर भारत के दोस्तों से हिन्दी में बात करती हूं.

बिगड़ैल लड़कियां

दक्षिण भारत के लोगों को लगता है कि उत्तर भारत की लड़कियां बिगड़ैल होती हैं. मैं भीमवरम के विष्णु डेंटल कॉलेज में हूं. यहां के टीचर्स को भी लगता है कि उत्तर भारत की लड़कियां शर्माती नहीं हैं.

कैंपस में मेरी कई लड़कियां दोस्त हैं. उनसे प्यार, मोहब्बत बात करो तो लज्जा महसूस करती हैं. शादी से पहले सेक्स तो इनके लिए पाप है. वो झट से पूछती हैं- हे राम, ये कैसे संभव है?

मुझे किससे प्यार करना है, इस पर केवल मेरा वश है. मैंने यहां प्यार भी किया और ब्रेकअप भी किया. मैं अपने मां-बाप के लिए जवान बेटी हूं पर बोझ नहीं हूं.

इतना के बावजूद सांस्कृतिक पहचान कभी न कभी सिर उठा ही देती है. आप उनकी भाषा सीख लें, उनकी खाने की आदतों को अपना लें पर उनके मन में जो उत्तर भारतीयों के प्रति छवि होती है वह सब पर भारी पड़ जाती है.

यहां की लड़कियां स्कूलों से ही लंबे बाल रखती हैं. बाल को बड़े करीने से सजाती हैं. फूल भी लगाती हैं. ये ज़्यादा धार्मिक होती हैं. मेरे बारे में इन्हें लगता है कि मेरे कई बॉयफ्रेंड होंगे.

परंपराओं का नियम की तरह पालन

मैं समंदर किनारे अकेले घंटों बैठती हूं. स्कूटी लेकर निकल जाती हूं. पीछे लड़के को भी बैठा लेती हूं. ऐसा देख इन लड़कियों को लगता है- बाबा रे, ये तो बदमाश है.

कैंपस में एक यहीं के लड़के ने मुझे प्रपोज किया. उत्तर भारतीय लड़कों और दक्षिण भारतीय लड़कों के प्रपोज करने में एक बेसिक फर्क होता है. यहां के लड़के ऐसा करते हुए लज्जा महसूस करते हैं पर उत्तर भारत वाले नहीं.

यहां गॉसिप लोग बहुत उड़ाते हैं. किसी से हंस के बात करो तो इन्हें लगता है कि कुछ चक्कर चल रहा है और मैं हूं कि बिना हंसे बात ही नहीं करती.

ज़्यादा ही तेवर में रहते हैं

दक्षिण भारत के लोगों को लगता है कि उत्तर भारत वाले बेमतलब के कुछ ज़्यादा ही तेवर में रहते हैं.

परंपराओं को निभाने वाली लड़की
Getty Images
परंपराओं को निभाने वाली लड़की

यहां की लड़कियां परंपराओं का नियम की तरह पालन करती हैं. मैं इसकी उम्मीद इनसे नहीं कर सकती कि ये अपने मंगेतर से अपनी पूर्व की रिलेशनशिप के बारे में बताएं.

ज़ाहिर है अगर मैं किसी को पंसद करूं तो मुझे बताने में कोई शर्म नहीं होगी.

अब बिहार जाती हूं तो वह अजनबी दिखता है. मैं जितनी आज़ाद हूं उस आज़ादी को बिहार सहन कर पाएगा? नहीं पता.

मेरे मां-पापा को लगता है कि शादी जाति में ही करूं. बिहार का आरा उनमें ज़िंदा है पर अब उन्हें अच्छा यहीं लगता है. वो कहते हैं कि यहां के लोग शांति से रहते हैं और उन पर वे भरोसा कर सकते हैं.

( बीबीसी संवाददाता रजनीश कुमार से बातचीत पर आधारित )

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
'They seem to have many boyfriends in North India's girls'
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X