क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फुटबॉल के मैदान से बड़ा है ये एयरक्राफ्ट, देखा है कभी आपने!

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलेन ने बुधवार (31 मई) को विश्व के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट, स्ट्रैटोलॉन्च का अनावरण किया। दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट का बनाने का अपना सपना एलेन ने पूरा किया जिसे स्ट्रैटोलॉन्च नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के जज की टिप्पणी के बाद 'ब्रह्मचारी' मोर हुआ वायरल, लोगों ने उड़ाया मजाकये भी पढ़ें: राजस्थान के जज की टिप्पणी के बाद 'ब्रह्मचारी' मोर हुआ वायरल, लोगों ने उड़ाया मजाक

डैने है 385 फीट चौड़ें

डैने है 385 फीट चौड़ें

एलेन ने ही अपने महत्वाकांक्षी एयरक्राफ्ट की तस्वीरें जारी की। यह एयरक्राफ्ट के डैने 385 फीट चौड़ें हैं जो एक फुटबपॉल के मैदान से बड़ा है। इस एयरक्राफ्ट का उपयोग अंतरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए किया जाएगा।

ढाई लाख पाउंड तक ईंधन

ढाई लाख पाउंड तक ईंधन

इस एयरक्राफ्ट में अगर ईंधन नहीं भरा हुआ है तो इसका वजन करीब पांच लाख पाउंड यानी 2,26,796.185 किलोग्राम वजन होगा। इसमें करीब ढाई लाख पाउंड यानी 1,13, 398.09 लीटर ईंधन भरा जा सकता है।

इस काम में लाया जाएगा प्रयोग

इस काम में लाया जाएगा प्रयोग

इस एयरक्राफ्ट का ज्यादा से ज्यादा वजन 13 लाख पाउंड यानी 589670.081 किलोग्राम होगा। स्ट्रैटोलॉन्च को दो फ्यूजेल्स के बीच रॉकेट ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है इससे पहले कि रॉकेट हवा से अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाए।

लगाए गए हैं 6 इंजन

लगाए गए हैं 6 इंजन

ऊंचाई में 50 फीट के बराबर इस एयरक्राफ्ट की लंबाई 6 मंजिल इमारत के बराबर है। एयरक्राफ्ट में 28 पहिए और छ: 747 इंजन लगाए गए हैं। अगर इस एयरक्राफ्ट को कहीं खड़ा रखना है तो इसके लिए कम से कम 60 फीट की जगह चाहिए होगी।

कहीं करना है लैंड तो!

कहीं करना है लैंड तो!

अगर इसे कहीं लैंड कराना है तो इस एयरक्राफ्ट के लिए विशेष तौर से हैंगर और हवाईपट्टियां बनानी होंगी। संभावना है कि इस विशालकाय एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन साल 2019 में पहली बार होगा।

Comments
English summary
The biggest plane EVER built longer than a FOOTBALL FIELD
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X