क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों पर था आतंकियों का निशाना!

Google Oneindia News

उधमपुर। जम्‍मू कश्‍मीर के उधमपुर में बुधवार की सुबह बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। उधमपुर के नारसू से गुजरने वाले जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे पर हुए इस हमले में बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो चुकी है। जबकि छह जवान घायल हैं। एक आतंकी के भी मारे जाने की खबरें हैं। इस हमले के साथ ही अमरनाथ यात्रा पर भी खतरा पैदा हो गया है।

bsf-convoy-attacked

बाल-बाल बचे यात्री

हमले में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों का एक जत्‍था गुजरने के चंद मिनटों के बाद ही यह हमला हुआ। इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) फिलहाल इस बात की तफ्तीश में लगी हुई है कि कहीं यह हमला अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने के लिए तो नहीं किया गया था।

हमले के तुरंत बाद बीएसफ ने स्थितियां संभाल लीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने काफिले का रास्‍ता रोककर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। काफिले पर हैंड ग्रेनेड फें‍कने की भी बात कही जा रही है।उधमपुर में हुआ यह हमला एजेंसियों की चिंता बढ़ाने वाला है।

शां‍त उधमपुर में आतंकी हमला चिंताजनक

पिछले कुछ समय से उधमपुर में शांति की स्थिति थी लेकिन अब हमले ने आतंकियों की बेचैनी को साफ कर दिया है। वहीं आईबी के अधिकारियों की मानें तो हमले का मकसद अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाना था।

जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी उधमपुर में नेशनल हाइवे पर हुए इस हमले पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि यह चिंता का विषय इसलिए है क्‍योंकि पिछले कुछ समय से यह इलाका आतंकियों से पूरी तरह से मुक्‍त था।

हिजबुल मुजाहिद्दीन की नाकाम कोशिश!

हाल ही में सरकार की ओर से लोकसभा में बताया गया था कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में लगे हुए हैं। केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया था कि केंद्र और राज्‍य की सुरक्षा एजेंसियों के साथ कुछ इंटेलीजेंस इनपुट साझा किए गए हैं जिनमें यात्रियों पर आतंकी हमले की बात कही गई है।

यात्रियों को सबसे ज्‍यादा खतरा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से है। आईबी की ओर से भी संगठन को लेकर ऐसी चेतावनी दी जा चुकी है।

English summary
Terrorist attacked BSF convoy in Udhampur Jammu Kashmir. After the attack terrorist organisation Hizbul Mujahideen under scanner after the attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X