क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम के तौर पर देश को मोदी पसंद हैं: सर्वे

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुछ विवादों ने भले ही केंद्र की राजग सरकार को शुरूआती दो सालों में घेरा हो लेकिन नरेंद्र मोदी अभी भी देश के पसंदीदा प्रधानमंत्री हैं। अगर अभी चुनाव हों तो मोदी प्रधानमंत्री पद के अनुकूल हैं।

narendra modi

इंडिया टुडे द्वारा किए गए एक सर्वे 'Mood Of The Nation' के मुताबिक सर्वे में शामिल 50 प्रतिशत लोग अभी भी पीएम मोदी को पसंद करते हैं।

यूपी में शुरु गढ़ की वार, काशी में सोनिया के बाद अमेठी में पीएम मोदी का रोड शोयूपी में शुरु गढ़ की वार, काशी में सोनिया के बाद अमेठी में पीएम मोदी का रोड शो

वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मोदी से 13 फीसदी पीछे हैं। सर्वे के इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भले ही विपक्षी दल सरकार के खिलाफ कितने भी एकजुट हो जाएं लेकिन इसका कोई बहुत असर नहीं पड़ रहा है

मिलेंगी 304 सीटें

सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि यदि अभी चुनाव कराए जाएं तो भी राजग को 304 सीटें मिलेंगी। बता दें कि राजग को 2014 के चुनावों में 336 सीटें मिली थीं।

PAK ने पीएम मोदी पर तरेरी आंख, भारत ने बातचीत के लिए सामने रखा 5 प्वाइंट एजेंडाPAK ने पीएम मोदी पर तरेरी आंख, भारत ने बातचीत के लिए सामने रखा 5 प्वाइंट एजेंडा

सर्वे में कहा गया है कि सीटों की संख्या भले कम हो लेकिन लोग अब भी चाहते हैं कि राजग सरकार के नेता सत्ता में वापस आएं।

नीतीश और केजरीवाल टॉप पर

वहीं देश भर में चर्चित मुख्यंत्रियों की सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 14 फीसदी मतों के साथ सबसे ऊपर रहे।

कुछ इस तरह मनाया राष्ट्रपति, पीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने रक्षाबंधन का पर्वकुछ इस तरह मनाया राष्ट्रपति, पीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने रक्षाबंधन का पर्व

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

लेकिन यहां कमजोर हैं केजरीवाल

लेकिन जब सर्वे में शामिल लोगों से उन्हीं के राज्य के मुखिया के बारे में पूछा गया तो इसमें केजरीवाल नीचे चले गये। दिल्ली में उनकी लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बारे में सकारात्मक राय सामने आई।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 87 फीसदी मतों के साथ सबसे ऊपर रहे।

इंदिरा गांधी सबसे अच्छी पीएम

जब लोगों से पूछा गया कि उनकी राय में सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन रहा है तो उन्होंने इंदिरा गांधी को सबसे अच्छा बताया।

नरसिंह की बहन बोली, मोदी जी बैन हटवाएं, गोल्ड मेडल लाएगा मेरा भाईनरसिंह की बहन बोली, मोदी जी बैन हटवाएं, गोल्ड मेडल लाएगा मेरा भाई

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी और पीएम मोदी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

यह सर्वे 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों में 15 जुलाई से 27 जुलाई के बीच कराया गया जिसमें 12,000 से ज्यादा इंटरव्यू लिए गए।

Comments
English summary
Survey conducted on popularity of pm modi and chief ministers of states.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X