क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूरजकुंड मेला 2016 की मनमोहक तस्वीरें

Google Oneindia News

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में 30वे सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2016 का आयोजन हो चुका है। इस साल इस मेले में तेलंगाना को थीम राज्य बनाया गया है और इसमें 20 देश शिरकत कर रहे हैं। इस मेले में विदेशी कलाकारों का कार्यक्रम खासा आकर्षण का केंद्र रहता है।

<strong>हरियाणा के सूरजकुंड हस्‍तशिल्‍प मेले पर निबंध</strong>हरियाणा के सूरजकुंड हस्‍तशिल्‍प मेले पर निबंध

आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि सूरजकुण्ड शिल्प मेले का आयोजन पहली बार वर्ष 1987 में भारत हस्तशिल्प, हथकरघा, सांस्कृतिक विरासत की समृद्घि एवं विविधता को एक मंच पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस शिल्प मेले में आप सबसे अच्छे हथकरघा और देश के सभी हस्तशिल्प पा सकते हैं। साथ ही मेला मैदान के ग्रामीण परिवेश की अद्भुत रेंज आगंतुकों को आकर्षित कर रही है। ये मेला 15 फ़रवरी तक चलेगा। तो आईए तस्वीरों में देखते हैं इस मेले की खास झलकियां:

मेले में 864 स्टॉल

मेले में 864 स्टॉल

मेले में इस बार 864 स्टॉल लगे हैं, जहां देश-विदेश से आए कलाकार अपनी कला की नुमाइश करेंगे।

आसमान से मेला देखने के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा

आसमान से मेला देखने के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा

प्रशासन की ओर से इस बार पर्यटकों को अलग अंदाज में मेला घुमाने की भी व्यव्स्था की गई है। इस बार जो पर्यटक आमसान से मेले को देखना चाहेंगे उनके लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था होगी।

विदेशी डांसरों का डांस

विदेशी डांसरों का डांस

हर बार की तरह इस बार भी क्राफ्ट मेले में विदेशी कलाकारों के साथ स्वदेशी कलाकरों ने भी प्रस्तुतियां दी।

इस बार एंट्री टिकट टैक्स फ्री

इस बार एंट्री टिकट टैक्स फ्री

सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में एंट्री टिकट टैक्स फ्री किया गया है। सामान्य दिनों में एंट्री टिकट का रेट 80 रुपए ताे वीकएंड पर 120 रुपए है।

इस साल सुविधा के लिए नई पहल

इस साल सुविधा के लिए नई पहल

हरियाणा पर्यटन की प्रधान सचिव एवं सूरजकुण्ड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि दर्शकों एवं प्रतिभागियों की सुविधा के लिए अनेक नई पहल की गई है। इनमें मेले की ऑनलाइन टिकटों की पेशकश करने वाली और अधिक वेबसाइटें और 30 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर टिकटें उपलब्ध करवाना प्रमुख रूप से शामिल है।

ऊन से बने याक के साथ कलाकार

ऊन से बने याक के साथ कलाकार

ऊन से बने याक के साथ कलाकार

पिछले साल 20 देशों ने लिया हिस्सा

पिछले साल 20 देशों ने लिया हिस्सा

वर्ष 2015 में यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण एशिया के 20 देशों ने इस मेले में भागीदारी की।

इस साल 23 देशों ने लिया हिस्सा

इस साल 23 देशों ने लिया हिस्सा

इस वर्ष मेले में 23 देशों ने भाग लिया है, जिनमे चीन, जापान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो, मिश्र, थाईलैंड, मालदीव, रूस, किर्गिस्तान, वियतनाम, लेबनान, ट्यूनिशिया, तुर्कमेनिस्तान, मलेशिया और बांगलादेश की जोरदार उपस्थिति है।

ओपन एयर थियेटर 'चौपाल'

ओपन एयर थियेटर 'चौपाल'

उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र तथा अन्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के लोक कलाकारों द्वारा मेला मैदान के ओपन एयर थियेटर 'चौपाल' में दिन के समय प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न नृत्य विधाएं प्रस्तुत की जा रही है।

 मेला 40 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है

मेला 40 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है

यह मेला 40 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें शिल्पकारों के लिए बनी लगभग 864 वर्क हट्स तथा एक बहु व्यंजन फूड कोर्ट है जो कि दर्शकों में बहुत लोकप्रिय है।

फूड कोर्ट में भारतीय स्ट्रीट फूड

फूड कोर्ट में भारतीय स्ट्रीट फूड

इस वर्ष दर्शक मेले में बने फूड कोर्ट में भारतीय स्ट्रीट फूड एवं अन्य राज्यों के मुंह में पानी ला देने वाले व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं।

Comments
English summary
The 30th edition of the annual Surajkund international crafts fair begun on Feb 1 with artists from over 20 countries participating in the cultural extravaganza.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X