क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड: जानें SIT ने शशि थरूर से पूछे कौन-कौन से सवाल

By Vicky Nanjappa
Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में गुरुवार को फिर पूछताछ की गई। थरूर को विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में बुधवार को शामिल होने के लिए कहा गया था। वह पहले दक्षिण दिल्ली के सरोजनी नगर पुलिस थाने पहुंचे जहां से उन्हें वसंत विहार के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) कार्यालय ले जाया गया।

Sunanda Pushkar

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे वसंत विहार स्थित एएटीएस कार्यालय पहुंचे और उनसे करीब 11.30 बजे पूछताछ शुरू की गई।एसआईटी की एक टीम ने थरूर से इससे पहले 19 जनवरी को (एएटीएस) कार्यालय में करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। पुलिस उपायुक्त प्रेम नाथ और अतिरिक्त उपायुक्त पीएस कुशवाहा सहित पांच अधिकारियों की एसआईटी की टीम ने थरूर से कई सवाल पूछे थे, जिसमें आईपीएल की कोच्चि टीम के संबंध में सवाल शामिल था। थरूर के घरेलू नौकर नारायण सिंह उनके साथ एसआईटी के दफ्तर पहुंचा और टीम ने उससे भी पूछताछ की।

सवाल: एसआईटी ने शशि थरूर से पूछताछ की शुरुआत उनकी पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर से रिश्‍ते कैसे थे इन बातों से की। यह सवाल पूर्व में पूछे गये सभी सवालों से बिल्‍कुल अलग था। एसआईटी ने शशि थरूर से आईपीएल संबंधी सवाल पूछे। सीधे सवाल यह पूछा गया कि क्‍या सुनंदा पुष्‍कर का इस्‍तेमाल आईपीएल में कोच्चि टीम की तरफ से पैसों के ट्रांजेक्‍शन के लिए किया गया था? एसआईटी ने पूछा कि क्‍या आपने सुनंदा को अपने 75 करोड़ रुपये की स्‍वेट इक्‍विटी त्‍याग देने की सलाह दी थी? क्‍या आईपीएल संबंधी विवादों को लेकर आप दोनों के रिश्‍तों में तनाव था?

जवाब: सूत्रों की मानें तो शशि थरूर ने इन सभी सवालों का जवाब दिया है। हालांकि शशि थरूर ने अपने जवाब में स्‍वेट इक्विटी जैसे किसी बात को शामिल नहीं किया। पुलिस को दिए जवाब में थरूर ने कहा कि स्‍वेट इक्विटी का फैसला सुनंदा का अपना फैसला था और इससे हमारे संबंध में कोई असर नहीं पड़ा।

English summary
Shashi Tharoor was questioned for five hours today and with the investigators almost certain that an IPL angle led to the death of Sunanda Pushkar, the entire questioning was around that angle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X