क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिपोर्ट: भारत में रोज जा रही 550 लोगों की नौकरी, अभी और बिगड़ेंगे हालात

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के निर्माण और विकास के दावों के बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जो देश और देशवासियों के भविष्य को लेकर खतरनाक इशारा कर रही है। देश में हर रोज बेरोजगारी बुरी तरह से बढ़ रही है।

office

दिल्ली के सिविल सोयासटी समूह प्रहार ने देश में बेरोजगारी पर एक अध्ययन किया है। देश में बढ़ती बेरोजगारी के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

अध्यन के मुताबिक पिछले चार साल से 550 नौकरीपेशा लोगों की नौकरी रोज छूट रही है। यही सिलसिला अगर जारी रहा तो 2050 तक भारत में नौकरी जाने से हुए बेरोजगारों की एक बड़ी फौज तैयार हो चुकी होगी। ये आंकड़ा 70 लाख होगा।

काटजू को सुप्रीम कोर्ट का समन, फेसबुक पर जो लिखा उसे यहां आकर समझाओकाटजू को सुप्रीम कोर्ट का समन, फेसबुक पर जो लिखा उसे यहां आकर समझाओ

मजदूर और वेंडर भी मुश्किल में

अध्ययन के मुताबिक, ना सिर्फ नौकरी करने वाले बल्कि वेडंर, मजदूर, छोटे स्तर की ठेकेदारी जेसे काम करने वाले लोग भी रोजी-रोटी के भारी संकट का सामना कर रहे हैं।

श्रम ब्यूरो ने 2016 के शुरुआत में ही एक डाटा रिलीज किया था, इसके मुकाबिक देश में 2015 में 1.35 लाख नई नौकरियों का ही सर्जन हुआ। वहीं 2013 में 4.19 लाख और 2011 में 9 लाख नई नौकरियों का सर्जन हुआ।

मां-बाप ने की अलग धर्म में शादी, सजा मिल रही कैंसर पीड़ित चार साल की कंगना कोमां-बाप ने की अलग धर्म में शादी, सजा मिल रही कैंसर पीड़ित चार साल की कंगना को

इससे साफ है कि देश में नई नौकरियां बहुत कम है। जबकि देश की ज्यादातर आबादी जवान है और उसे काम का जरूरत है।

देश में कृषि 50 फीसदी लोगों को रोजगार मुहैया कराती है। जबकि छोटे और मझले उद्योगों के जरिए 40 फीसदी लोगों को काम मिला हुआ है।

भारत का संगठित क्षेत्र नहीं देता रोजगार

भारत का संगठित क्षेत्र सबसे कम लोगों को रोजगार देता है। ये एक प्रतिशत से भी कम लोगों को राजगार देता है। भारत में संगठित क्षेत्र सिर्फ 30 मिलियन जबकि असंगठित क्षेत्र 440 मिलियन लोगों को नौकरी देता है।

विश्व बैक के डाटा के मुताबिक, भारत में 1994 में 60 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर थी, जो 2013 में 50 फीसदी रह गई। वहीं छोटे व्यवसाय में मजदूरों की संख्या चार गुना बढ़ी है।

रक्षामंत्री के सर्जिकल स्ट्राइक को आरएसएस से जोड़ने पर कांग्रेस का जवाबी हमलारक्षामंत्री के सर्जिकल स्ट्राइक को आरएसएस से जोड़ने पर कांग्रेस का जवाबी हमला

रिपोर्ट कहती है कि देश को आधारभूत संरचना को ठीक करने की जरूरत है, जिससे गांव में रोजगार उत्पन्न हों। गांवों से शहरों की तरफ पलायन रोकने की बहुत जरूरत है।

Comments
English summary
study says India may see 7 million jobs disappearing by 2050
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X