क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाट आरक्षण: बदली रणनीति, मोर्चे पर आई महिलाएं

हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के लोग 25 दिनों से धरने पर हैं.

By सलमान रावी - बीबीसी संवाददाता, रोहतक
Google Oneindia News
जाट आरक्षण
BBC
जाट आरक्षण

हरियाणा के रोहतक के पास जशिया गांव में लोगों का हुजूम इकट्ठा है. जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, भीड़ बढ़ती जा रही है.

दूर-दराज़ के इलाकों से ट्रैक्टर में भर-भर कर लोग जशिया आ रहे हैं. ये सभी लोग जाट समुदाय से हैं जो पिछले 25 दिनों से आरक्षण की मांग को लेकर यहां धरना दे रहे हैं.

ठीक एक साल पहले फरवरी माह में पूरे हरियाणा में आरक्षण के लिए जाटों के आंदोलन के दौरान कई दिनों तक हिंसा चलती रही. इस हिंसा में 31 लोग मारे गए थे और इस दौरान हुई आगज़नी और लूटपाट की घटनाओं में लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा.

अब अपनी आरक्षण की मांग के साथ-साथ जाट समुदाय के लोग हिंसा के दौरान मारे गए अपने लोगों के लिए मुआवज़े की भी मांग कर रहे हैं. वैसे तो यह आंदोलन अब तक शांतिपूर्ण ही है मगर रोज़ आकर धरना दे रहे लोगों ने अब अपने तेवर तल्ख़ करने शुरू कर दिए हैं.

जाट आरक्षण की मांग को लेकर फिर से आंदोलन

जाट आरक्षण हिंसा मामले में अफ़सरों पर सवाल

जाट नेता किशनलाल हूडा
BBC
जाट नेता किशनलाल हूडा

जाट आरक्षण आंदोलन समिति के बैनर तले चलाया जा रहा आंदोलन शुरू तो हरियाणा से हुआ था, मगर अब यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होता हुआ दिल्ली में दस्तक दे रहा है. आंदोलन के 25 वें दिन आंदोलनकारियों का गुस्सा सरकार से ज़्यादा मीडिया पर नज़र आया जिन पर उन्होंने एकतरफा खबरें देने का आरोप लगाया.

सरकारी आश्वासन

जाट नेता किशनलाल हूडा कहते हैं कि सरकार ने पिछले साल आश्वासन दिया था कि फरवरी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाएगा जो नहीं हुआ. उनका कहना था कि जाट बिरादरी को आरक्षण देने के मामले में भी हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार 'ढुलमुल' रवैया अपना रही हैं.

उन्होंने कहा, "हमारे आक्रोश का कारण भी यही है. हमने अब तक शांतिपूर्ण आंदोलन ही चलाया है मगर किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है."

जाट आरक्षण विधेयक बजट सत्र में: खट्टर

जाट आरक्षण बिल को हरियाणा कैबिनेट की मंज़ूरी

मीना मकरौली
BBC
मीना मकरौली

पिछली बार आंदोलन में महिलाएं कहीं नज़र नहीं आ रही थीं. मगर इस बार जाट आरक्षण आंदोलन समिति ने अपनी रणनीति बदलते हुए सभी धरनास्थलों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की है.

आंदोलन में हिस्सा लेने वाली एक महिला हैं मीना मकरौली जो जशिया के पास ही रहती हैं.

सरकार से नाराज़गी

मीना को नाराज़गी है कि उनका आन्दोलन पिछले 25 दिनों से चल रहा है मगर सरकार के किसी प्रतिनिधि ने आकर उनसे बात नहीं की है.

वो कहती हैं, "इतने लोग सड़कों पर कई दिनों से हैं. मगर सरकार को तो परवाह ही नहीं है. क्या ये अधिकारी और नेता सिर्फ़ एसी ऑफिसों में ही बैठने के लिए हैं. जाट बिरादरी को बदनाम करने की साज़िश चल रही है जबकि हमारे साथ 36 जातियों का समर्थन है. हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं मगर कुछ नेता हमें देशद्रोही तक कहने से बाज़ नहीं आ रहे हैं."

केंद्र ने जाट आरक्षण के लिए कमेटी बनाई

जाट आरक्षण पर सियासत तेज़, हुड्डा करेंगे अनशन

राजकली
BBC
राजकली

गढौली गांव की रहने वाली राजकली कहती हैं कि इस बार आंदोलन में महिलाएं ही आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.

वो कहती हैं कि इस बार महिलाओं ने ठान ली है कि जब तक सरकार आरक्षण देने के लिए तैयार नहीं हो जाती है, वो सड़कों पर ही डटी रहेंगी.

सरकार को चेतावनी

जाट आरक्षण आंदोलन समिति के महासचिव अशोक बलहारा कहते हैं कि अपनी मांगों को लेकर इस बार वो सरकार से आश्वासन नहीं बल्कि 'इंप्लीमेंटेशन' चाहते हैं. इसलिए अब समिति ने अधिकारियों को अल्टिमेटम देना शुरू कर दिया है.

वो कहते हैं कि समिति से जुड़े लोगों ने अपनी मांगों को लेकर 26 फरवरी को 'काला दिवस' मनाने का फैसला किया है. वहीँ दो मार्च को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जाटों ने दिल्ली में एक बड़ा प्रदर्शन करने की भी घोषणा की है.

जाट आरक्षण पर बादल का आत्मसमर्पण क्यों?

हरियाणा: रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल बम से हमला

धर्मवीर सैनी
BBC
धर्मवीर सैनी

इस प्रदर्शन के दौरान जाट नेता अपने 'संसद घेरो' आंदोलन की तरीख की भी घोषणा करेंगे.

मगर रोहतक के सुपरा चौक और उन तमाम इलाकों में ग़ैर-जाट बिरादरियों में दहशत का माहौल है जो पिछले साल फरवरी माह में आंदोलन के दौरान हिंसा का शिकार हुए थे.

धमकी और पलायन

इनमें सुपरा चौक के वो दुकानदार भी हैं जिनकी दुकानों को उनके सामने लूटकर आग के हवाले कर दिया गया था.

बाज़ार के प्रधान धर्मवीर सैनी ने बीबीसी से बात की और यह आरोप लगाया कि पिछले 25 दिनों से उन्हें धमकियां मिल रहीं हैं.

वो कहते हैं कि उन्हें सरकार ने मुआवज़ा दिया ज़रूर, मगर रोहतक में हालात ऐसे होते चले जा रहे हैं कि वो अब पलायन करने का मन बना रहे हैं. सुपरा चौक के दुकानदारों का कहना है कि उनके परिवार के लोग रात को ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं क्योंकि उन्हें हमेशा हमले का अंदेशा बना हुआ है.

हालांकि राज्य सरकार ने जाटों के आंदोलन को देखते हुए अर्धसैनिक बालों की तैनाती की है. मगर लोगों को यह सबकुछ अपर्याप्त लग रहा है.

'रणछोड़' पुलिसवालों की लिस्ट बनेगी

जाट आंदोलन: 'यौन हिंसा के बारे में पत्र, ईमेल से बताएं'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
strategy change for jat reservation, now womens in row.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X