क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां को था ब्रेस्‍ट कैंंसर, दूध पीते बच्‍चे ने बचा ली जान

सारा को लगा कि उसकी गर्दन में कोई दिक्कत है, लेकिन परेशानी स्तन में थी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

एक मां का कहना है कि उनके 6 महीने के बेटे ने कैंसर जैसी बीमारी से उनकी जान बचाई। इंग्लैंड के स्टेफोर्डशायर में रहने वाली 26 साल की सारा बॉयल मानती हैं कि उनके नन्हें बेटे ने कैंसर का पता लगाने में उनकी मदद की। सारा बताती हैं कि जब वो अपने 6 महीने के बेटे टेडी को दायें स्तन से दूध पिलाने की कोशिश करतीं तो अचानक बहुत बेचैन हो जाता था।

बेटे टेडी के साथ सारा
SARAH BOYLE
बेटे टेडी के साथ सारा

सारा कहती हैं कि वो अब एक साल का होने वाला है, गर्मियों के दौरान जब वो 6 महीने का था तब वो दूध अच्छे से पी लेता था। अचानक एक दिन उसने मेरा दूध पीना बंद कर दिया। सारा ने कई हफ्तों तक अपने बेटे को दूध पिलाने की कोशिश की। सारा कहती हैं ' जब मैं दूध पिलाती तो वो बहुत चिड़चिड़ा हो जाता था और मुझे मारने लगता था।

एक 8 महीने के बच्चे का अपनी मां को यूं धक्का देना दिल तोड़ने वाली बात थी।' सारा को लगा कि उसकी गर्दन में शायद कोई परेशानी है, लेकिन परेशानी स्तन में थी। सारा ने महसूस किया कि उनके दायें स्तन में एक गांठ है जिसमें दर्द होता है, लिहाज़ा वो डॉक्टर के पास जांच कराने गईं।

सारा अस्पताल में
SARAH BOYLE
सारा अस्पताल में

ये कैंसर की गांठ थी। इसी गांठ की वजह से उनके बेटे उनका दूध पीना छोड़ दिया था। दरअसल कैंसर की इस गांठ की वजह से उनके दूध का स्वाद बदल गया था इसलिए उनके बेटे ने उनके दायें स्तन से दूध पीना छोड़ दिया। 'मुझे याद है 16 नवंबर को सुबह 11.55 का वक़्त था।' सारा का कहना है इसी समय डॉक्टर ने उन्हें कैंसर होने की पुष्टि की थी।

बेटे टेडी के साथ सारा
SARAH BOYLE
बेटे टेडी के साथ सारा

सारा का इलाज चल रहा है। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। ऐसा कहा जाता है कि शिशु स्तन में होने वाले बदलाव को समझ जाते हैं, लेकिन इसे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण के तौर पर चिकित्सा विज्ञान में नहीं माना जाता। सारा कहती हैं कि ' टेडी की वजह से ही मेरा इलाज हो रहा है।' ब्रेस्ट कैंसर केयर की क्लीनिकल नर्स कैथरीन प्रिस्ले कहती है कि उन्हें कुछ महिलाओं से सुना है कि बीमारी पता लगने से पहले उनके बच्चों उनका दूध पीना छोड़ दिया था।

कैथरीन कहती हैं ' मां का दूध छोड़ने के पीछे बच्चों की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन स्तन की जांच करवाना ऐसे में सबसे ऊपर होना होना चाहिए। हमने ये दसवीं युवा महिला देखी है जिन्हें गर्भावस्था या दूध पिलाने के दौरान शुरूआती लक्षण दिखे और कैंसर होने की पुष्टि हुई है।' कैंसर रिसर्च यूके की हेल्थ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर डॉक्टर जेसमाइन जस्ट का कहना है ' इसके कोई पुख़्ता सबूत नहीं हैं कि स्तनपान कराने के दौरान परेशानी का कारण कैंसर है या कैंसर से मां के दूध का स्वाद बदल जाता है जिसकी वजह से बच्चा दूध नहीं पीता।'

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
A mother says her baby son "saved her life" by helping her detect breast cancer when he refused to feed.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X