क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मानसून सत्र: कांग्रेस के 6 सांसदों को मिली कागज फेंकने की सजा, 5 दिनों के लिए सस्पेंड

अब ये सांसद अगले पांच दिनों तक संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन सभी सांसदों ने स्पीकर की चेयर की तरफ कागज फेंके थे।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के 6 सांसदों को 5 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। अब ये सांसद अगले पांच दिनों तक संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन सभी सांसदों ने स्पीकर की चेयर की तरफ कागज फेंके थे और लोकसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा किया था।

कांग्रेस के 6 सांसदों को मिली कागज फेंकने की सजा, 5 दिन के लिए सस्पेंड

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, के सुरेश, अधीरंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव और एमके राघवन को पांच दिनों के लिए सस्पेंड किया है। आपको बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में हंगामा जारी है। देश में भीड़ के पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया। वहीं बोफोर्स के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर की ओर कागज उछाल दिए।

लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने स्पीकर सुमित्रा महाजन पर कागज फेंके। इस दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद रहे। स्पीकर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सांसदों का ये बर्ताव पूरा देश देख रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे देखना चाहती हैं कि सांसद अनुशासनहीनता की किस हद तक जा सकते हैं? इसके बावजूद भी कांग्रेस नेता लगातार हंगामा करते रहे। वहीं सदने के बाहर सुमित्रा महाजन ने कहा 'जो कुछ हुआ, उसका मुझे दुख है। प्रश्नकाल में हंगामा नहीं होना चाहिए।'

सदन में कांग्रेस सांसदों संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस सांसदों द्वारा इस तरह की हरकत शर्मनाक है। कांग्रेस नेताओं को स कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में भीड़ के पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, प्रधानमंत्री के कहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जबतक कार्रवाई नहीं होगी ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी। हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा' मैं इसका समर्थन नहीं करता लेकिन ऐसी सजा भी ठीक नहीं है, कल इसके विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करुंगा। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।'

Comments
English summary
Speaker suspended 6 leader of congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X