क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शरद यादव का अश्लील बयान कहा, साउथ की महिलाओं का रंग सांवला लेकिन बॉडी खूबसूरत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से जेडीयू प्रमुख शरद यादव अपने बेतुके बयान के लिए चर्चा में हैं। गुरुवार को राज्य सभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान शरद यादव ने अचानक से साउथ की महिलाओं का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि साउथ की महिलाओं का रंग तो सांवला होता है लेकिन उनकी बॉडी तो काफी खूबसूरत होती है। शरद यादव इस तरह की टिप्पणी करेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था लेकिन शरद यादव के इस आपत्तिजनक बयान पर सदन पर बैठे हुए आधे से ज्यादा लोग हंसने लगे।

यादव ने अपनी टिप्पणी का यह कहते हुए बचाव किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। मालूम हो कि सदन में शुक्रवार को बीमा बिल पर चर्चा चल रही थी। शरद यादव जब बोलने के लिए उठे तो उन्होंने बीच में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश 26 से 49 फीसदी करने के प्रस्ताव को गोरी चमड़ी को लेकर भारतीयों की सनक से जोड़ दिया।

'साउथ की महिलाओं का रंग सांवला लेकिन बॉडी खूबसूरत'

शरद यादव ने कहा कि भारतीय गोरी चमड़ी के आगे किस तरह सरेंडर करते हैं, यह निर्भया डॉक्युमेंट्री बनाने वाली लेस्ली उडविन से पता चलता है। भारत में गोरी चमड़ी वालों को तो देखकर आदमी दंग रह जाता है। शादी का विज्ञापन देखो तो उसमें लिखा होता है कि गोरी बॉडी चाहिए लेकिन लोग क्यों भूल जाते हैं कि उनका भगवान भी सांवला था।

'साउथ की महिलाएं नृत्य जानती हैं क्योंकि उनके पास अच्छा फिगर है'

उसके बाद उनकी जुबान पर दक्षिण भारतीय महिलाएं आ गईं, उन्होंने कहा कि अब आप साउथ की महिलाओं को ही देख लीजिये, उनका रंग कितना सांवला होता है लेकिन उनकी बॉडी कितनी खूबसूरत होती है, वो नृत्य जानती है लेकिन हमारे यहां ऐसा कम ही होता है। यादव का इतना कहना था कि सदन ठहाकों से गूंजने लगा हालांकि डीएमके नेता कनिमोझी ने इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध किया और यादव से माफी मांगने को कहा।

'भारत गोरी चमड़ी के पीछे पड़ा रहता है'

हालांकि जब इस बयान पर हंगामा मच गया तो जेडीयू ने भी इस बात पर अफसोस जताया लेकिन उसने कहा कि जो हुआ ठीक नहीं हुआ लेकिन इसमें माफी मांगने जैसी कोई बात नहीं है।

Comments
English summary
I said that there is a big tradition of music and dance in South India, which is why women there have a good figure," said Janata Dal-United chief Sharad Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X