क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभिजीत के समर्थन में सोनू निगम ने डिलीट किया Twitter अकाउंट, आपत्तिजनक भाषा से थे दुखी

सोनू निगम ने लिखा, ' एक महिला गौतम गंभीर की फोटो आर्मी जीप के आगे लगा कर दिखा सकती है और परेश रावल को यही किसी और के साथ करने के लिए कहने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है।'

Google Oneindia News

मुंबई। लाउडस्‍पीकर से अजान का विरोध कर सुर्खियों में आए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकांउट डिलीट कर दिया है। सोनू निगम ने यह फैसला गायक अभिजीत के समर्थन में लिया है। आपको बता दें कि ट्विटर ने मंगलवार को अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया था। अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी बात से गुस्‍साए सोनू निगम ने एक के बाद एक 24 ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं ट्विटर छोड़ने जा रहा हूं। मेरे करीब 70 लाख फॉलोअर इससे मुझपर निराश और गुस्सा भी होंगे। लेकिन कुछ लोग इससे खुश भी होंगे।'

क्‍या था पूरा मामला

क्‍या था पूरा मामला

सोनू निगम पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले मस्ज‍िद में अजान की ऊंची आवाज वाले ट्वीट से वह बड़े विवाद में घिरे जिसको लेकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना सिर तक मुंडवा लिया था। वहीं अब वह सिंगर अभिजीत को सपोर्ट कर रहे हैं, जिनको विवादित ट्वीट करने पर ट्विटर से सस्पेंड कर दिया गया है।

सोनू निगम के ट्वीट्स

सोनू निगम के ट्वीट्स

सोनू ने अपना पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि आप मेरे ट्विटर हैंडल का स्क्रीन शॉट ले लें क्योंकि मैं अपना अकाउंट जल्द ही बंद करने जा रहा हूं। साथ ही उन्होंने कुछ सवाल भी उठाए और इस सोशल प्लेटफॉर्म को छोड़ने के अपने कारण गिनाए।

फिर तो 90 फीसदी अकाउंट बंद हो जाएंगे

फिर तो 90 फीसदी अकाउंट बंद हो जाएंगे

सोनू निगम ने ट्व‍ीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए।'

जो मां-बहन की गाली देते हैं उनका क्‍यों नहीं

जो मां-बहन की गाली देते हैं उनका क्‍यों नहीं

सोनू ने अगले ट्वीट में लिखा, 'अगर उनका अकाउंट डिलीट हो सकता है तो उनका (शेहला का) क्‍यों नहीं? और उन सब बेवकूफों का क्‍यों नहीं जो हर मौके पर मां और बहनों को गालियां देते हैं।' सोनू निगम ने लिखा, ' एक महिला गौतम गंभीर की फोटो आर्मी जीप के आगे लगा कर दिखा सकती है और परेश रावल को यही किसी और के साथ करने के लिए कहने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है।'

मैं न राइट विंग से हूं न लेफ्ट विंग से

मैं न राइट विंग से हूं न लेफ्ट विंग से

सोनू ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आज इस एकतरफा व्‍यवहार के विरोध में ट्विटर छोड़ रहा हूं। हर तार्किक, समझदार देशभक्‍त और मानवतावादी को ऐसा ही करना चाहिए।' अपने अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा, 'मैं न राइट विंग से हूं न लेफ्ट विंग से। मैं हर किसी के विचारों की इज्‍जत करता हूं पर मुझे लगता है यहां आप सब कहीं से ही हैं।'

Comments
English summary
Singer Sonu Nigam, in a series of tweets, had announced that he would quit Twitter. Siding with singer Abhijeet and actor Paresh Rawal, he claimed that the platform had no "balance" and was "one-sided" with hate all around.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X