क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या इन वजहों से गुरमेहर ने खुद को ABVP के खिलाफ कैंपेन से किया अलग?

दावा किया जा रहा है कि डीयू के रामजस कॉलेज में हुई घटना पूरी तरह राजनीति से प्रेरित थी और गुरमेहर ने पोल खुलने के डर से खुद को कैंपेन से अलग किया है।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरमेहर कौर के एबीवीपी के खिलाफ डीयू में चल रहे कैंपेन से खुद को अलग करने पर अब सवाल उठने लगे हैं। सुबह ट्वीट करके इसकी जानकारी देने वाली गुरमेहर अब दिल्ली छोड़कर अपने घर वापस जा रही है। शहीद आर्मी कैप्टन की बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं और इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि यह घटनाक्रम पूरी तरह राजनीति से प्रेरित था और पोल खुलने के डर से गुरमेहर ने खुद को कैंपेन से अलग कर लिया। कुछ वजहें भी गिनाई जा रही हैं जिनकी वजह से गुरमेहर ने खुद को दूर कर लिया है।

1. पिता की शहादत को लेकर झूठ?

1. पिता की शहादत को लेकर झूठ?

<strong>READ ALSO: गुरमेहर कौर को लेकर फिर सामने आया अभिनेता रणदीप हुड्डा का बयान</strong>READ ALSO: गुरमेहर कौर को लेकर फिर सामने आया अभिनेता रणदीप हुड्डा का बयान

2. पुलिस में नहीं की शिकायत?

2. पुलिस में नहीं की शिकायत?

<strong>READ ALSO: ABVP से भिड़ने के बाद अब दिल्ली छोड़ रही है गुरमेहर कौर, कैंपेन से भी खुद को किया अलग</strong>READ ALSO: ABVP से भिड़ने के बाद अब दिल्ली छोड़ रही है गुरमेहर कौर, कैंपेन से भी खुद को किया अलग

3. देश के खिलाफ बागी आंदोलन का हिस्सा?

3. देश के खिलाफ बागी आंदोलन का हिस्सा?

9 नवंबर 2016 को गुरमेहर कौर अगेंस्ट वार कैंपेन में वक्ता के तौर पर शामिल हुई। इस मूवमेंट में जॉन दयाल और कविता कृष्णन जैसे लोग शामिल थे जो दलितों के लिए अलग देश की मांग कर रहे थे। इन लोगों ने Dalitstan.org नाम से वेबसाइट भी बनाई हुई थी। READ ALSO:READ ALSO: ABVP के विरोध में मार्च का ऐलान, शामिल नहीं होगी गुरमेहर कौर

4. रूसी राजदूत की हत्या के समर्थन वाली पोस्ट?

4. रूसी राजदूत की हत्या के समर्थन वाली पोस्ट?

<strong> READ ALSO: गुरमेहर के समर्थन में आए अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी बोले- 'हर घर से गुरमेहर निकलेगी'</strong> READ ALSO: गुरमेहर के समर्थन में आए अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी बोले- 'हर घर से गुरमेहर निकलेगी'

5. आम आदमी पार्टी से भी कनेक्शन?

5. आम आदमी पार्टी से भी कनेक्शन?

गुरमेहर कौर आम आदमी पार्टी भी काफी करीब रही हैं। शायद यही वजह है कि उसने पार्टी की ओर से की गई डोनेशन की अपील वाली फेसबुक पोस्ट 11 दिसंबर 2016 को अपनी वॉल पर साझा किया। गुरमेहर ने पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए आए एनआरआई से जुड़ी तस्वीरों को भी शेयर किया। READ ALSO: कारगिल में नहीं, कुपवाड़ा में शहीद हुए थे गुरमेहर के जांबाज पिता

क्या है इन बातों का सच?

क्या है इन बातों का सच?

इन बातों के आधार पर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि गुरमेहर की पोल खुल गई है और पूरी तरह राजनीति से प्रेरित मूवमेंट का हिस्सा थी। लेकिन इस बारे में जब लोगों को सच पता चला तो उसने अपने आप को इससे अलग कर लिया। हालांकि इन दावों के लेकर सच क्या है इसे लेकर पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं सामने आई। गुरमेहर ने डीयू के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी गुटों के छात्रों के बीच हुई झड़प को लेकर सवाल उठाए थे और एबीवीपी पर हिंसा के आरोप लगाए थे।

Comments
English summary
Social media accuses du student gurmehar kaur for political conspiracy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X