क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: सांप किसी को घेरकर कैसे करते हैं शिकार, देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

अगर आपने कभी सांपों के किसी झुंड को शिकार करते हुए नहीं देखा है तो देखिए ये दो वीडियो। आपकी रूह कंपा देने के लिए ये काफी हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्लैनेट अर्थ की सफलता के बाद बीबीसी की तरफ से प्लैनेट अर्थ-2 शुरू किया गया है। इसके तहत प्रकृति की डॉक्युमेंट्री बनाई जाती हैं। इसी की एक वीडियो ने इन दिनों हर किसी को हैरान किया हुआ है। प्लैनेट अर्थ-2 ने सांपों के एक झुंड द्वारा इगुआना (गोह) के एक बच्चे का शिकार करने की कोशिश का वीडियो जारी किया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में सांपों का एक झुंड इगुआना को मारने के लिए उसे दौड़ाता है। हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी सांपों का वह झुंड इगुआना का शिकार नहीं कर पाता और इगुआना सही सलामत सांपों से बचकर निकल जाता है।

iguana vs snake VIDEO: सांप किसी को घेरकर कैसे करते हैं शिकार, देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

इस वीडियो की एडिटिंग मैथ्यू मीच ने की थी। उन्होंने बताया है कि इस वीडियो को बनाने की प्रेरणा उन्हें अपने फिल्मी हीरो से मिली है। आपको बता दें कि वह हिचकॉक के एक बड़े फैन हैं और इसके अलावा क्रिस्टोफर नोलान, स्कोरसेसे, स्पीलबर्ग भी उनके पसंदीदा हीरो हैं। इस वीडियो को फर्नान्दिना आइलैंड पर शूट किया गया है, जो प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा के आसपास फैले ज्वालामुखी दीपों के एक दीप समूह गैलापागोस द्वीप समूह का द्वीप है। इस वीडियो को जारी करने के बाद एक अन्य वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें दिखाया गया कि गोह के उस बच्चे का सभी सांप मिलकर किस तरह से शिकार करते हैं।

ये भी पढ़ें- देश के हर नागरिक को मिलेगी फ्री में तनख्वाह, मोदी सरकार लेकर आ रही है ऐसी योजनाफर्नान्दिना आइलैंड पर जानवरों की शूटिंग में बहुत दूर से शूट करने की जरूरत नहीं पड़ी, इसलिए उन्हें सिर्फ इंतजार करना था कि कब कोई नन्हा इगुआना अंडे से निकल कर रेत से बाहर आएगा और फिर सांप उसका शिकार करेंगे। जो इगुआना ताकतवर होता है वह इन सांपों से बचकर भाग जाता है और जो कमजोर पड़ जाता है, वह इन सांपों का खाना बन जाता है। दरअसल, इगुआना अपने अंडे जमीन के अंदर देती हैं और फिर जब बच्चे अंडे से बाहर निकलते हैं तो वह जमीन खोदकर बाहर निकलते हैं। दूसरी वीडियो में दिख रहा है कि बीबीसी के कैमराकैम रिचर्ड वोकॉम्बे उस छोटे इगुआना की हर हलचल को कैमरे में कैद कर रहे हैं। इसी तरह से इगुआना की वीडियो बनाने के लिए काफी समय देना होता है।

Comments
English summary
snakes chasing iguana and trying to eat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X