क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मणिपुर की जनता का कांग्रेस और भाजपा से उठ रहा विश्वास! इसलिए 6 महीने में बन गए तमाम दल

मणिपुर विधानसभा चुनाव में तमाम नए दलों का गठन हुआ। इनके नेताओं का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस राज्य के हित में काम नहीं कर रहे। उनका नेतृत्व दिल्ली में बैठता है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

इंफाल। बीते 6 महीनों के भीतर मणिपुर में छोटी पार्टियां उभरी हैं। इसमें इरोम शर्मिला की पीपल्स रीसर्जेन्स ऐंड जस्टिस एलायंस (PRJA) उनमें से एक है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो नई पार्टियों का उभार इसलिए भी हो रहा है क्योंकि राज्य के लोगों को यह महसूस हो रहा है कि दो राष्ट्रीय दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी उनके मुद्दों को हल करने में अक्षम हैं। जिसमें आर्थिक बंदी और लंबे समय से सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून यानी अफस्पा को खत्म करने की बात शामिल है।

मणिपुर की जनता का कांग्रेस और भाजपा से उठ रहा विश्वास! इसलिए 6 महीने में बन गए तमाम दल

PRJA के संयोजक इरेन्ड्रो लेइचोनबाम ने जो थंगमेईबांद सीट से, शर्मिला थोबुल और नजमा बीबी, वाबगई से चुनाव लड़ रही हैं। तीनों की उम्र 45 से कम हैं। लेइचोनबाम , ने कहा कि हम चाहते तो बतौर निर्दल प्रत्याशी चुनाव लड़ सकते थे लेकिन हमारी दीर्घकालिक दृष्टि है। लेइचोनबाम ने कहा कि जबकि कांग्रेस और भाजपा राष्ट्रीय पार्टियां हैं और उनका नेतृत्व दिल्ली में बैठता है, हमारा मानना है कि वो मणिपुर के लोगों और उनके अधिकारों के लिए वास्तव में लड़ाई नहीं लड़ सकते और हम मणिपुर के लिए न्याय चाहते हैं।

लेइचोनबाम का दावा है उनकी पार्टी PRJA को युवाओं, पढ़े लिखे मतदातातओं का सहयोग मिल रहा है। मणिपुर के चुनाव में बेरोजगारी, अफ्सपा, भ्रष्टाचार, कांग्रेस और भाजपा की 'विभाजनकारी राजनीति' PRJA का मुद्दा है।

इतना ही कांग्रेस नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की सरकार में मंत्री रहे बिजोय कोइजम ने भी पार्टी बनाई है। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट का पंजीकरण बीते साल अक्टूबर में हुआ और इस चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। कोईजम ने कहा कि हमारी मेंबरशिप 1,000 तक पहुंच गई है। मैंने एक अलग राजनीतिक दल बनाने के लिए बहुत सोचा, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा मणिपुर के हित में काम नहीं करते। उनका नेतृत्व दिल्ली में बैठता है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा चुनाव: 54 करोड़पति, 8 दागी प्रत्याशी पहले चरण के लिए मैदान में

Comments
English summary
smaller parties have emerged over the last six months in Manipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X