क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जो सवाल शरद यादव से राहुल गांधी भी नहीं पूछ पाए, सीताराम येचुरी ने पूछ लिया

शरद यादव के बोलने के बाद वहां मौजूद विपक्ष के ज्यादातर नेता उनसे एक सवाल पूछना चाहते थे।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित विपक्ष की बैठक में जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन हो रहा था, तो मीटिंग में एक ऐसा मौका भी आया जब सीपीआई के नेता सीताराम येचुरी ने जेडीयू नेता शरद यादव से एक बेहद कठिन सवाल पूछ लिया। ये सवाल कितना कठिन था, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस सवाल को पूछने से कतरा गए।

शरद यादव ने उठाया किसानों का मुद्दा

शरद यादव ने उठाया किसानों का मुद्दा

दरअसल, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बुलाई गई बैठक में जब चर्चा चल रही थी तो जेडीयू की तरफ से मीटिंग में शामिल हुए राज्यसभा सांसद शरद यादव ने देशभर में चल रहे किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठाया। किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए शरद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। शरद यादव के बोलने के बाद वहां मौजूद विपक्ष के ज्यादातर नेता उनसे एक सवाल पूछना चाहते थे।

सवाल पूछने से कतरा गए राहुल

सवाल पूछने से कतरा गए राहुल

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक बैठक में मौजूद विपक्ष के नेता शरद यादव से पूछना चाहते थे कि यह उनका व्यक्तिगत मत है या उनकी पार्टी जेडीयू का। माहौल भांपकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नजदीक बैठे एक वरिष्ठ सांसद ने उनकी तरफ देखकर ये सवाल पूछने का इशारा किया, लेकिन राहुल शरद यादव से यह सवाल पूछने से कतरा गए।

क्यों आई सवाल पूछने की नौबत

क्यों आई सवाल पूछने की नौबत

इसके बाद राहुल गांधी ने सीपीआई नेता सीताराम येचुरी की तरफ देखा और उन्होंने शरद यादव से आखिरकार वो सवाल पूछ लिया। इसपर शरद यादव ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर उनकी पार्टी बेहद गंभीर है और उनके विचार जेडीयू के ही विचार हैं। नाम ना छापने की शर्त पर विपक्ष के एक नेता ने बताया, 'हम निश्चित तौर पर शरद यादव के विचारों का सम्मान करते हैं, लेकिन नोटबंदी जैसे अहम मुद्दे पर उनके विचार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग थे।'

कई मुद्दों पर एनडीए के साथ खड़े हुए नीतीश

कई मुद्दों पर एनडीए के साथ खड़े हुए नीतीश

गौरतलब है कि हाल के दिेनों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू कुछ मुद्दों पर एनडीए के साथ खड़े हुए नजर आए। बीते साल नोटबंदी के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन किया था, जबकि विपक्षी दल इस फैसले के खिलाफ थे। हाल ही में नीतीश कुमार ने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का भी ऐलान किया है। वहीं विपक्ष ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें- लालू से छुटकारा पाने का ये है नीतीश का प्लान, भिजवा दिया संदेशा!ये भी पढ़ें- लालू से छुटकारा पाने का ये है नीतीश का प्लान, भिजवा दिया संदेशा!

Comments
English summary
Sitaram Yechury asks important question to Sharad Yadav in Vice President Election meet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X