क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया कर्मचारी को 25 बार चप्पल मारने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ से शिवसेना ने मांगी सफाई

शिवसेना की ओर से कहा गया है कि पार्टी ने रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी है, शिवसेना किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने जिस तरह का बर्ताव एयरइंडिया के ऑफिसर के साथ किया है वो हर तरह से निंदा का पात्र है लेकिन सांसद गायकवाड़ के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

विमान में सांसद की मारपीट का वीडियो, महिला ने सुनाई खरी-खरीविमान में सांसद की मारपीट का वीडियो, महिला ने सुनाई खरी-खरी

ऑफिसर को मैं फ्लाइट से नीचे फेंक देता...

ऑफिसर को मैं फ्लाइट से नीचे फेंक देता...

अपनी करनी पर उन्हें पछतावा की जगह फक्र हो रहा है, अपनी हरकत को सही ठहराते हुए गायकवाड़ ने कहा कि अगर बस चलता तो उस ऑफिसर को मैं फ्लाइट से नीचे फेंक देता लेकिन वो तो एयरहोस्टेस ने आकर कहा कि आप इसे छोड़ दीजिए, बीवी-बच्चों वाला इंसान है, इसलिए मैंने छोड़ दिया। वरना मुझसे बदतमीजी करने वाला इंसान बच नहीं सकता है।

मैं शिवसेना सांसद हूं, बीजेपी सांसद नहीं

मैं शिवसेना सांसद हूं, बीजेपी सांसद नहीं

एबीपी न्यूज के मुताबिक जब चैनल ने उन्हें उनके पद की गरिमा याद दिलाई तो उन्होंने अकड़ते हुए कहा कि मैं शिवसेना सांसद हूं, बीजेपी का नहीं, मुझे ठाकरे साहब ने यही सिखाया है कि ईंट का जवाब पत्थर से दो, विनम्रता से नहीं।

शिवसेना ने मांगी सफाई

शिवसेना ने मांगी सफाई

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद शिवसेना का भी इस मु्द्दे पर बयान आया है, शिवसेना की ओर से कहा गया है कि पार्टी ने रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी है, शिवसेना किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है, हमने एयर इंडिया के कर्मचारियों के पक्ष की भी सफाई मांगी है, हम मामले की जांच करेंगे, आपको बता दें कि एयर इंडिया में शिवसेना के कर्मचारियों का एक यूनियन भी है।

गायकवाड़ को ब्लैक लिस्ट किया

गायकवाड़ को ब्लैक लिस्ट किया

उस्मानाबाद से शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ को ब्लैक लिस्ट कर दिया है,अब रवींद्र गायकवाड एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि सांसद ने एयर इंडिया के वरिष्ठ कर्मचारी एस कुमार को पीटा है, उनका चश्मा तक तोड़ दिया।

गायकवाड़ के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज

गायकवाड़ के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं, जिनमें से एक प्राथमिकी एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने और उसे विमान से बाहर फेंकने की कोशिश करने के आरोप में दर्ज कराई गई है और दूसरी प्राथमिकी दिल्ली से गोवा जाने वाली 115 यात्रियों से भरे विमान को अपने बर्ताव के चलते उड़ान भरने में देरी करवाने के लिए दर्ज करवाई गई है।

 क्या है मामला?

क्या है मामला?

गायकवाड़ पुणे से दिल्ली के लिए एआई852 विमान में सफर कर रहे थे, जो सुबह 9.35 बजे दिल्ली पहुंची। इसी विमान को गुरुवार की सुबह 10.55 बजे दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरना था। दिल्ली पहुंचने के बाद विमान से सभी यात्री उतर गए, लेकिन गायकवाड़ नहीं उतरे क्योंकि सांसद के पास ओपन बिजनेस क्लास का टिकट था, लेकिन वह उसी विमान में सफर करना चाहते थे, जो नियमित तौर पर इकॉनमी क्लास की उड़ान ही भरती है और उनके सहयोगी को इस संबंध में सूचित कर दिया गया था। सांसद की वजह से देरी होते देख एक-एक कर चार अफसर सांसद को समझाने आए लेकिन वो नहीं माने, बात बढ़ी तो उन्होंने ड्यूटी मैनेजर एस कुमार को पीटना शुरू कर दिया। गायकवाड़ का कहना है कि अधिकारी बार-बार उनकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने की धमकी दे रहा था।

Comments
English summary
Shiv Sena wants MP Ravindra Gaikwad to explain attack on Air India staffer. Gaikwad assaulted Air India staffer Sukumar Raman at the IGI Airport in Delhi on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X