क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब शिवसेना बोली- राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को बनाए उम्मीदवार, भाजपा भी करे समर्थन

शिवसेना इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का नाम भी बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए ले चुकी है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुंबई। नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध कराए जाएं। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री विपक्ष से बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध कराया जा सकता है। पवार ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को राष्ट्रपति चुनाव के लिए आवश्यक समर्थन मिला हुआ है।

राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को बनाए उम्मीदवार, भाजपा भी करे समर्थन

इस दौरान महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में साझेदार शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार का नाम आगे कर दिया है। राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने एक समाचार चैनल से कहा कि अगर पवार के नाम पर सभी की सहमति बन जाए तो भाजपा भी उन्हें समर्थन दे।

राष्ट्रपति चुनाव के निर्विरोध कराए जाने के पहल के मद्देनजर शिवसेना अपना योगदान पवार की उम्मीदवारी में देख रही है। शिवसेना के लिए शरद पवार एक ऐसा नाम है जिसके आधार पर उसका मुख्य एजेंडा चल सकेगा।

बन सकते हैं काबिल राष्ट्रपति

राउत ने समाचार चैनल से यह भी कहा कि पवार काबिल हैं और काबिल राष्ट्रपति बन सकते हैं। यह बात दीगर है कि बीते दिनों एक बैठक के दौरान शिवसेना इस बात का ऐलान कर चुकी है कि वो भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। इससे पहले सीताराम येचुरी खुद पवार का नाम इस पदे के लिए ले चुके थे।

लेकिन खुद पवार इन सब बातों से इनकार करते हुए राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को दूर रखा है। साथ ही उनकी पार्टी भी यही बात कह रही है।

ये भी पढ़ें: अपने एक और वादे से मुकर गई आप! आबकारी विभाग ने शराब ठेकों को दिए यह निर्देश ये भी पढ़ें: अपने एक और वादे से मुकर गई आप! आबकारी विभाग ने शराब ठेकों को दिए यह निर्देश

Comments
English summary
Shiv sena said Sharad Pawar should be candidate in presidential election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X