क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC: रेलवे के स्लीपर और जनरल क्लास में यात्री ले सकेंगे चादर, तकिया

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बेंगलुरु। रेलवे में एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल में चादर, तकिया और कंबल की सुविधा है लेकिन अब स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के साधारण यात्री भी इस सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे।

अब साधारण यात्री आईआरसीटीसी से चादर, तकिया और कंबल के बेडरोल की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। फिलहाल दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत की है।

READ ALSO: IRCTC ने दी ट्रेन की गलत जानकारी, यात्री ने वसूला मुआवजा

irctc bedroll booking

दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने शुरू की सुविधा

सोमवार को दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों के लिए ई बेडरोल सर्विस की शुरुआत कर दी। अब यात्री रात की जर्नी के लिए दो कॉटन चादर, एक तकिया और एक कंबल 250 रुपए चुकाकर रेलवे से पा सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग और ई-हब से पा सकेंगे बेडरोल

मीडिया से बात करते हुए बेंगलुरु के डिविजनल मैनेजर संजीव अग्रवाल ने इस सेवा के बारे में बताया, 'स्लीपर क्लास के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराते समय इसी के साथ बेडरोल की बुकिंग की सुविधा दी गई है या फिर ट्रेन पर चढ़ने से पहले यात्री स्टेशन पर बनाए गए ई-हब से बेडरोल पा सकते हैं।'

READ ALSO: झंझट खत्म, बस 1 क्लिक में बुक होगी रेल टिकट, फिर शुरू हुई ई-वॉलेट सर्विस

बेडरोल साथ घर ले जा सकते हैं रेल यात्री

अग्रवाल ने बताया कि एसी कोच में टिकट के साथ ही बेडरोल का चार्ज ले लिया जाता है और यात्रा की समाप्ति पर उसे रेल में ही छोड़ना पड़ता है।

लेकिन नई सुविधा के तहत जो पैसेंजर बेडरोल खरीदेंगे वो इसे आगे की यात्रा में इस्तेमाल करने के लिए घर ले जा सकते हैं।

इस सेवा के तहत यात्रियों को यह ऑप्शन दिया गया है कि दो चादर और एक तकिया के लिए 140 रुपया और कंबल के लिए 110 रुपए चुकाकर वह इसे अपने साथ ले जा सकते हैं।

Comments
English summary
Now sleeper and general class passengers of Indian Railway can book bedroll by IRCTC. This facility started by South Western Railway.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X