क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छुट्टियों का मजा ले रहे छात्रों के लिए सेल्फी बनी मौत की वजह, नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा

सभी युवक नाव में बैठकर जलाशय की सैर पर निकले, सेल्फी की वजह से नाव का वजन एक साइड ज्यादा होने की वजह से नाव पलटने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

नागपुर। सेल्फी लेते समय नाव पलटने की वजह से नाव चालक समेत कई युवकों की जिंदगी के साथ बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि हादसा रविवार का है जब सेल्फी लेते समय नाव डूबने से सभी पानी में डूबने लगे। इसके बाद रेस्क्यू की शुरुवात वहां मछली पकड़ने वालों ने ही शुरू की। ताजा जानकारी के मुताबिक दो शव बरामद कर लिए गए हैं वहीं तीन लोगों की जान बचाई जा चुकी है जो बातया जा रहा है कि तैरकर बाहर आए। इसके बाद 6 लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

छुट्टियों का मजा ले रहे छात्रों के लिए सेल्फी बनी मौत की वजह, नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा

सेल्फी निकालने के बाद फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट किए कुछ ही क्षण हुए थे कि अचानक नाव डगमगाने लगी और नाव पलटने से ये हादसा हो गया। ये दर्दनाक हादसा रविवार को हुआ। नाव डूबने से पहले युवकों ने फेसबुक पर लाइव किया था लेकिन कुछ ही देरी में उनका ये पोस्ट उनके लिए भारी पड़ गया। सेल्फी के चक्कर और फेसबुक में अपनी मस्ती कैद करने की वजह से नाव डगमगाने लगी और नाव पलट गई। रविवार की शाम ये घटना घटी, जिसके बाद अंधेरे की वजह से रेस्कयू कार्य रोक दिया गया था। वहीं सुबह सात बजे फिर से मदद कार्य शुरू किया गया है।

Recommended Video

Nagpur: Selfie in Boat Turns Fatal, Watch Video । वनइंडिया हिंदी
छुट्टियों का मजा ले रहे छात्रों के लिए सेल्फी बनी मौत की वजह, नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा

नागपुर के ये युवक छुट्टी का मजा लेने के लिए वेणा जलाशय पर गए थे। सभी युवक नाव में बैठकर जलाशय की सैर पर निकले, सेल्फी की वजह से नाव का वजन एक साइड ज्यादा होने की वजह से नाव पलटने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। इस नाव में सवार अतुल ज्ञानेश्वर बावणे को छोड़कर किसी को भी तैरना नहीं आता था। अतुल को छोड़कर सभी पानी में डूब गए। अतुल किसी भी तरह से तैरकर बाहर आ गया था। पानी में मछली पकड़ने वालों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया था। रात 9.30 बजे तक एक लाश पानी के बाहर निकाली गई थी लेकिन अबतक बॉडी की पहचान नहीं हुई है।

क्या है पूरा हादसा?

सभी युवकों ने जलाशय का आनंद लेने के लिए नाव पर सवार होकर जलाशय के अंदर गए लेकिन ज्यादा वजन होने की वजह से नाव पलट गई, इस घटना में तीन लोगों को बचा लिया गया है। ये सभी युवक 25 से 30 साल के बीच के थे। फेसबुक पर लाइव के दौरान युवकों की मस्ती के दौरान, तैरना नहीं आता ये बात भी कही गई थी। ऐसी जानकारी इस हादसे में बचे लोगों द्वारा पता चली। इस हादसे में अतुल बावणे, रोशन दोरके और अमोल दोरके को सुखरूप बाहर निकाल लिया गया है। डूबनेवालों में सभी विद्यार्थी थे। अभी भी रेस्कयू अभियान जारी है। इस घटना में बचाए जानेवाले में दो नाव चलाने वाले शामिल हैं।

<strong>Read more: PICs: काशी हुई केसरिया, जानिए इस बार सावन कई मायनों में कैसे है खास?</strong>Read more: PICs: काशी हुई केसरिया, जानिए इस बार सावन कई मायनों में कैसे है खास?

Comments
English summary
selfie cause death in Nagpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X