क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गायों की डकार धरती के लिए खतरा

वैज्ञानिकों का कहना है कि गायों के गैस उत्सर्जन से वायुमंडल को बहुत नुकसान है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
गाय
AFP/Getty Images
गाय

इंसानों की तरह गायों को भी पेट के गैस की समस्या होती है. और उनकी डकार से जितनी हानिकारक गैसें निकलती हैं उतनी हानिकारक गैस किसी कार से भी नहीं निकलती है.

पृथ्वी के वायुमंडल में मीथेन की ज्यादा मात्रा के लिए गायों की डकार से निकलने वाली गैस को लंबे समय से जिम्मेदार माना जा रहा है.

कहा गया कि इससे वायुमंडल को नुकसान पहुंचता है.

लेकिन इसी साल जनवरी में राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री वासुदेव देवनानी ने ये कहकर कई लोगों को चौंका दिया कि 'गाय एकमात्र जीव है जो केवल ऑक्सीजन लेती और छोड़ती' है.

2006 में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन से जुड़ी रिपोर्ट में इसका ज़िक्र है. हाल में नासा ने भी अपनी रिपोर्टों में स्पष्ट किया है कि गायों के डकार में बड़ी मात्रा में हानिकारक मीथेन गैस निकलती है.

गायों ने इतनी छोड़ी गैस कि हो गया धमाका

गाय के बहाने दलितों को निशाना बनाने का आरोप

गाय
AFP/Getty Images
गाय

ग्रीनहाउस गैस

हम जानते हैं कि मीथेन एक ग्रीनहाउस गैस है और इसे धरती के लिए मुसीबत माना जाता है.

ग्रीनहाउस गैस उन्हें कहा जाता है जो सूरज की गरमी सोखते हैं और धरती को गर्म करते हैं.

दलदली जमीन वाले इलाकों में मीथेन कुदरती तौर पर पैदा होता है. दीमक से लेकर समंदर तक मीथेन उत्सर्जित करते हैं.

ब्रितानी न्यूज़ वेबसाइट मेट्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 150 सालों में मानवीय गतिविधियों के कारण मीथेन उत्सर्जन की मात्रा दोगुनी हो गई है.

गाय को लेकर किया वादा पूरा करेंगे: सैनी

'पुलिस न आती तो वो हमें ज़िंदा जलाने वाले थे..'

गाय
AFP/Getty Images
गाय

मीथेन गैस

इसके लिए ईंधन जलाने से लेकर पशुपालन तक जिम्मेदार हैं.

कहा जाता है कि 90 मिलियन टन मीथेन पालतू जानवरों से उत्सर्जित होता है.

गाय, भेड़ और बकरियों जैसे जानवर बड़ी मात्रा में मीथेन छोड़ते हैं और ये उनके पाचन क्रिया की वजह से होता है.

जानवर अपना खाना पचाने के लिए जुगाली करते हैं और इस प्रक्रिया में उनसे मीथेन गैस निकलती है.

अलवर हमलाः जो हमें पता है और जो नहीं पता

'मुल्क की शांति के लिए गोमांस खाना छोड़ें मुसलमान'

गाय
Getty Images
गाय

नासा की रिपोर्ट

नासा के वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में बताया है कि मीथेन गायों के डकारने की वजह से उत्सर्जित होता है न कि उनके पादने की वजह से.

नासा के मुताबिक, "किसी डेयरी में एक गाय सालाना 80 से 120 किलो मीथेन उत्सर्जित (डकारने की वजह से न कि पाद कर) करती है. एक फैमिली कार साल भर में इतना ही कार्बन उत्सर्जित करती है ."

एक दूसरी रिपोर्ट में नासा ने कहा है, "आम मान्यता के विपरीत इसके लिए गाय की डकार जिम्मेदार है. हालांकि गाय की लंबी आंतों में भी मीथेन की थोड़ी मात्रा रहती है."

वैज्ञानिक धरती को बचाने के लिए ये रिसर्च कर रहे हैं कि धरती को गाय की डकार से कैसे बचाया जाए.

भारत: क़ानूनन कहां-कहां हो सकती है गो हत्या?

राजस्थानः कथित गौरक्षकों के हमले में एक की मौत

सोशल: 'मानव हत्या के लिए ज़मानती, गो हत्या के लिए गैर-ज़मानती वारंट'

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Scientists say that gas emissions of cows cause big damage to the atmosphere
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X