क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आस्‍था का मजाक उड़ाने वाले संतों की प्राइवेट आर्मी के सामने क्यों बेबस हो जाती है सरकार?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। एक बाबा जिसने हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन के नाम में दम कर रखा है। एक संत जो अपने आपको न केवल प्रशासन और सरकार से ऊपर मानता है बल्कि वो खुद को भगवान से भी ऊपर मानता है। कानून को ताख पर रखकर काम करने वाले बाबाओं की कमी नहीं है।

फिलहाल तो हरियाणा के हिसार में संत रामपाल ने प्रदेश सरकार और पुलिस की बैंड बजा रखी है। बरवाला का सतलोक आश्रम जंग का मैदान बना हुआ है। आश्रम के बाहर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात हैं तोदूसरी ओर से संत की प्राइवेट आर्मी मोर्चा संभाले हुए है। राष्ट्रीय समाज सेवा समिति के कार्यकर्ता रामपाल की ढ़ाल बने हुए हैं। रामपाल की अचूक सुरक्षा नीति और उसकी आर्मी के बदौलत पुलिस प्रशासन अदालत के निर्देशों का पालन करने में अब तक असमर्थ रही है।

संत रामपाल ऐसे पहले संत नहीं है जिन्होंने अपना साम्राज्य इस कदर फैलला रखा है और अपनी सेना तैयार कर रखी है। पंजाब-हरियाणा में धर्म गुरुओं का अपनी सत्ता चलाना और लोकतांत्रिक संस्थाओं की अवमानना करना कोई नई बात नहीं है। कानून को नजरअंजाद कर ये लोग अपनी निजी सेनाओं तक का गठन कर चुके हैं।

सतलोक आश्रम के पास राष्ट्रीय समाज सेवा समिति के नाम से निजी सेना है, उसी तरह सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के पास 'शाह सतनाम जी ग्रीन 'एस' वेलफेयर फोर्स विंग' है। वहीं पंजाब में जालंधर जिले के नूरमहल कस्बे में दिव्या ज्योति जागृति संस्थान की भी अपनी निजी सेना है। अपनी सेना के बदौलत ये संस्थान कई बार दूसरे संस्थाओं के साथ टकराव कर चुके है। वहीं तरनतारन जिले में दमदमी टकसाल के पास भी अपनी हथियारबंद लोगों की अपनी सेना है।

sant rampal

इतना ही नहीं लिस्ट में कई और भी संत है। नामधारी परंपरा का डेरा लुधियाना के गांव में है। इनके पास भी अपनी निजी सेना है। संतों की ये संना आम तौर पर तो सत्संगों और प्रवचनों के मौकों पर सड़कों का बंदोबस्त अपने हाथ में ले लेती हैं, लेकिन जब स्थिति टकराव की आती है तो ये आर्मी बन जाती है। ऐसे में सवाल ये कि क्या संतों की ये सेना देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बनते जा रहे हैं? क्या संतों पर देश का कानून नहीं लागू होता? क्या सरकार इन संतों के सामने नतमस्तक होकर उन्हें अपनी प्राइवेट आर्मी रखने की इजाजत दे देती हैं?

Comments
English summary
Self-styled godman Rampal's supporters and his own army clash with police, turn ashram into a war zone. There are indications that 100 of people have been detained by Baba Rampal's 'private army' in the ashram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X