क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान खान बोले, जंग का आदेश देने वाले नेताओं को हाथ में बंदूक थमा दें...

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने उन नेताओं पर निशाना साधा है जो लोग जंग की बात करते हैं। उनको हाथों में बंदूक थमा कर सीमा पर खड़ा देना चाहिए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति नजर आ रही है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जंग किसी के लिए भी जायज नहीं है। इससे दोनों देशों को नुकसान होगा। इस दौरान उन्होंने जंग का आदेश देने वाले नेताओं को लेकर भी बड़ी बात कही है...।

जंग का आदेश देने वालों पर भड़के सलमान खान, दिया बड़ा बयान...

अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में जुटे हैं सलमान खान

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने उन नेताओं पर निशाना साधा है जो लोग जंग की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता जंग की बात करते हैं, जंग का आदेश देते हैं उनको हाथों में बंदूक थमा कर सीमा पर खड़ा देना चाहिए और कहना चाहिए लो पहले आप लड़ो। ऐसा करते ही एक दिन के अंदर सबकुछ बंद हो जाएगा। पैर कांपने शुरू हो जाएंगे, हाथ कांपने शुरू हो जाएंगे। ऐसे हालात में सीधे टेबल पर आकर जो भी फैसले हैं वो ले लिए जाएंगे।

सलमान खान ने ये बातें 'वायरल बॉलीवुड' को दिए इंटरव्यू में कही हैं। इस दौरान सलमान खान ने कहा कि जंग किसी के लिए अच्छी नहीं होती है। जब भी जंग होती है तो दोनों तरफ के लोग मरते हैं। इससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। सोहेल खान ने कहा कि आप किसी से भी पूछ लीजिए जंग अच्छी है या बुरी, तो सभी यही कहेंगे जंग बुरी होती है। वैसे भी जंग से कुछ हासिल नहीं होता है, जो भी फैसले होते हैं वो टेबल पर ही होते हैं। बता दें कि सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान अभिनीत फिल्म ट्यूबलाइट सिनेमाघरों में आने वाली है। ये फिल्म भी सीमा पर जवानों की स्थिति को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म के लिए प्रमोशन के दौरान ही सलमान खान ने जंग को लेकर अपनी बात कही है। आखिर क्या कहा सलमान खान और सोहेल खान देखिए वीडियो...

Comments
English summary
Salman Khan says Those who order wars should go on border and fight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X