क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान-टाटा सब ने की मदद लेकिन सरोज ने तोड़ ही दिया दम..

Google Oneindia News

बक्सर (मुकुन्द सिंह)। बिहार के बक्सर जिला के डुमराव में एक बच्चे की आर्थिक मदद करने के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से लेकर रतन टाटा आगे आये लेकिन अफसोस कोई इस बच्चे की जान को बचा नहीं पाया।

एक-दो बार नहीं रतन टाटा को हुई थी चार बार मोहब्बत लेकिन...एक-दो बार नहीं रतन टाटा को हुई थी चार बार मोहब्बत लेकिन...

हम बात कर रहे हैं दिल के रोग से ग्रसित डुमरांव बंधन पटवा रोड निवासी अशोक कुमार प्रजापती के बेटे सरोज की। उसके हार्ट में छेद था जिसका इलाज अशोक कुमार प्रजापति करा नहीं सकते थे क्योंकि वो मजदूरी करते थे फिर भी उन्होंने भरपूर कोशिश की वो अपने बेटे को इस रोग से निजात दिला पाये। उनकी प्राब्लम सुनकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और बिजनेसमैन रतन टाटा आगे आये और दोनों ने लाखों रूपयों की मदद की।

4 दिसंबर 2014 को मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में पहला ऑप्रेशन

जिसके कारण 4 दिसंबर 2014 को मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में सरोज के दिल का ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन सफल भी हुआ लेकिन डॉक्टर का कहना था कि एक साल बाद फिर इसके दिल का ऑपरेशन करवाना होगा।

मुंबई के फोर्टिस हास्पिटल में दूसरा ऑप्रेशन

दूसरा ऑपरेशन भी 4 फरवरी 2016 को फिर से मुंबई के फोर्टिस हास्पिटल में हुआ, ऑपरेशन होने के बाद 3 महीने तक उसे अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था लेकिन 17 मई को वहां के डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी। जिसके बाद सरोज अपने घर डुमराव आ गया, सबको लगा कि सरोज ठीक हो गया है।

गुरूवार रात अचानक सरोज की हालत खराब हुई

लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और गुरूवार रात अचानक सरोज की हालत खराब हो गई। हालत खराब होते देख सरोज के परिजनों ने उसे पटना इलाज के लिए लाए। लेकिन पटना के डॉक्टरों ने उसे मुंबई रेफर कर दिया। मुंबई रेफर करने के बाद उसके परिजन उसे मुंबई ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि सरोज ने दम तोड़ दिया।

Comments
English summary
Salman Khan helped but Saroj died due to Heart Disease Baksar, Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X