क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कपिल सिब्बल ने RSS से पूछा- तारीख बताइए गोडसे ने कब छोड़ा था संघ

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर आरएसएस और कांग्रेस के बीच छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कोर्ट में मानहानि केस का सामना कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बचाव में उनके वकील और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आरएसएस से गोडसे को लेकर जवाब मांगा है।

kapil sibal

कपिल सिब्बल ने कहा,'राहुल गांधी ने यह कभी नहीं बोला कि आरएसएस ने गांधी जी को मरवाया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस के लोगों ने गांधी जी की हत्या की। इसमें गलत क्या है? वह पूरे संगठन को नहीं सिर्फ व्यक्ति विशेष के लिए बोल रहे हैं।' उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस गोडसे को अपना नहीं मानता तो वह बताए कि गोडसे ने कब आरएसएस की सदस्यता से इस्तीफा दिया।

<strong>पढ़ें: बाढ़ पीड़ित बिहार को मोदी ने एक पैसा नहीं दिया: लालू प्रसाद</strong>पढ़ें: बाढ़ पीड़ित बिहार को मोदी ने एक पैसा नहीं दिया: लालू प्रसाद

'राहुल गांधी ने नहीं लिया यू-टर्न'
इकॉनमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान से यू टर्न नहीं लिया। वह अपने कहे पर कायम हैं। अगर आरएसएस के लोग कहते हैं कि गोडसे संगठन में नहीं थे तो सबूत दें कि उन्होंने कब संगठन छोड़ा था।

'मोहन भागवत बताएं कब गोडसे ने आरएसएस छोड़ा'
राहुल का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह सिर्फ राजनीति है। तथ्यों को घुमाकर पेश किया जा रहा है ताकि आने वाले यूपी चुनावों में इसका फायदा उठाया जा सके। अगर वे अपने बयान पर सच्चे हैं तो पूरा संघ परिवार मिलकर सबूत दे। सिब्बल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत का नाम लेते हुए कहा कि वे खुद बताएं कि गोडसे ने कब आरएसएस छोड़ा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संघ प्रचारक हैं। वह दूसरी जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं तो भागवत ही इसका जवाब दें।

<strong>पढ़ें: UP की राजनीति में सपा-बसपा के उदय का इतिहास, भाजपा की चुनौती</strong>पढ़ें: UP की राजनीति में सपा-बसपा के उदय का इतिहास, भाजपा की चुनौती

किताब का भी उदाहरण दिया
सिब्बल ने अपनी बात साबित करने के लिए 'सैफ्रॉन फैशिज्म' नाम की किताब का उदाहरण भी दिया। साल 2002 में छपी इस किताब का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस किताब में श्याम चंद ने लिखा है कि गोडसे पर यह कहने का दबाव डाला गया था कि वह आरएसएस में नहीं है, क्योंकि उस वक्त आरएसएस और खुद गोलवलकर पर गांधी जी की हत्या की वजह से संकट के बादल मंडरा रहे थे।

Comments
English summary
RSS should tell on which date Godse left sangh asks Kapil Sibal. He also mentioned narendra modi and mohan bhagwat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X