क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पढ़ें यहां पर कि भागवत और किस-किस ने की हिंदू धर्म की हिमायत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने फिर हिंदू धर्म की हिमायती करने वाला बयान दिया है। जिस पर एक बार फिर से विवाद छिड़ा है। भागवत ने कहा है कि हिंदू ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों को अपने अंदर समा जाए। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म में वो ताकत है जो सभी धर्म को अपने अंदर समा ले। उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान हिंदू धर्म है, हमे आने वाले सालों में हिंदूओं की समानता पर काम करना है। वहीं दिग्विजय ने आरएसएस पर तीखा वार किया है। दिग्विजय ने ट्वीट किया है।

mohan-bhagwat


दिग्विजय ने ट्वीट में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा है कि धर्म के मुद्दे को राजनीतिक पार्टियां राजनीति में मिला रही हैं। उन्होंने आरएसएस पर सीधा आरोप भी लगाया है कि क्या आरएसएस जनता को बेवकूफ समझती है। उन्होने कहा है कि अारएसएस जनता को बेवकूफ बनाना बंद करे।

आइए जानिए किसने क्या कहा हिंदुत्व पर

  • विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने वीएचपी के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने इस बयान से यह जता दिया है कि वह मोहनभागवत के बयान से सहमत हैं।
  • मोहन भागवत ने गत दिनों कहा था कि भारत में हिंदू रहते हैं इसलिए उन्हें हिंदुस्तानी कहा जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा था कि इंग्लेड में रहने वालों को अंग्रेज और अमेरिका में रहने वालों को अमेरिकन कहते हैं तो हिंदुस्तान में रहने वालों को हिंदुस्तानी क्यों नहीं कह सकते्।
  • मोहनभागवत ने इसके कुछ दिन बाद की फिर से हिंदुत्व पर विवादित बयान दिया है। भागवत ने कहा है कि हिंदू धर्म देश की पहचान है।
  • अभी हाल ही में आरएसएस से भाजपा पार्टी में शामिल हुए राम माधव ने कहा है कि हिंदुत्व भारतीय संस्कृति की पहचान है।
  • गत दिनों भाजपा शासित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने भागवत के हिंदुत्व के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय लोगों को हिंदुस्तानी कहने में कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों में तो भारतीयों को मुस्लिमों को भी हिंदू कहा जाता है।
English summary
RSS Chief Mohan Bhagwat says Hindutva is the identity of our Nation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X