क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

17 बैंक खातों में 38 करोड़ कहां से आए, एनआईए जुटी जांच में

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के निशाने पर अब वो 17 बैंक खाते हैं जिनमें 38 करोड़ रूपए पाए गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक दक्षिणी कश्मीर के चार बैंकों में स्थित 17 खातों में 38 करोड़ रूपए जमा कराए गए हैं।

kashmir

एनआईए अब इस बात की जांच कर रही है कि इन खातों में इतना रूपया किसने और क्यों जमा कराया है। साथ ही इन रूपयों को कब और किसने निकाला।

<strong>कश्‍मीर हालातों पर पोप से लेकर काबा के इमाम तक को चिट्ठी</strong>कश्‍मीर हालातों पर पोप से लेकर काबा के इमाम तक को चिट्ठी

विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ बैंक खातों से यह पैसा भी निकाला गया

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद शुरू शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ बैंक खातों से यह पैसा भी निकाला गया।

एनआईए के मुताबिक बैंकों से कुछ पैसा तब निकाला गया तब कश्मीर में विरोध प्रदर्शन तेज हुआ। अब इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इस लेन-देन का लेना-देना अलगाव​वादियों और आतंकियों से तो नहीं है।

यह बात तब सामने आई है जब भारत सरकार ने कई बार पाकिस्तान का हाथ कश्मीर में भड़की हिंसा के पीछे बताया है। लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी बहादुर अली ने भी इस बाबत खुलासा किया था कि कश्मीर में आग भड़काने का काम पाकिस्तान कर रहा है।

प्लंबर के खाते में 18 लाख रूपए

सूत्रों के मुताबिक यह सभी पैसा कुपवाड़ा और पुलवामा के छोटे ​व्यापारियों के खातों में ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में तो एक प्लंबर के खाते में 18 लाख रूपए पाए गए।

<strong>कश्मीर हिंसा: सुरक्षाबलों से झड़प में एक की मौत, लगे देश विरोधी नारे</strong>कश्मीर हिंसा: सुरक्षाबलों से झड़प में एक की मौत, लगे देश विरोधी नारे

यह बात खुफिया एजेंसी को हजम नहीं हो रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक बैंक खाते में पैसा आने के बाद चार माह के बाद ही इन बैंक खातों को बंद कर दिया गया।

यह बताया जा रहा है कि जिन व्यापरियों ने अपना रिटर्न कुछ लाख रूपए भरा है। उनके खाते में करोड़ों रूपए आना संदेह पैदा कर रहा है। इस मामले में अभी 60 लोगों से पूछताछ की जा सकती है। साथ ही इन लोगों के रिश्तेदारों को भी इस बाबत जवाब देना होगा।

Comments
English summary
Rs 38 crore in 17 south kashmir accounts under NIA scanner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X