क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाईकोर्ट पहुंची जवान BSF तेज बहादुर यादव पत्नी, पूछा- कहा हैं मेरे पति?

BSF जवान तेज बहादुर यादव ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद उस पर कार्यवाही किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में खराब खाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। हाईकोर्ट में एक याचिका के जरिए परिजनों कहा है कि उन्हें पता ही नहीं है कि तेज बहादुर कहां हैं?

तेज बहादुर के रिश्तेदार ने बताया कि उनकी ओर से हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज बहादुर की अपनी पत्नी से आखिरी बार सात फरवरी को बात हुई थी।

हाईकोर्ट पहुंची जवान BSF तेज बहादुर यादव पत्नी, पूछा- कहा हैं मेरे पति?

रिश्तेदारों के मुताबिक वो तेजबहादुर के मोबाइल पर कॉल कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। रिश्तेदार का कहना है कि जब उन्होंने तेजबहादुर के कार्यालय के नंबर पर संपर्क किया तो किसी ने उन्हें यह नहीं बताया कि वो कहां हैं?

भेजी दो चिट्ठियां

तेजबहादुर के रिश्तेदार विजय ने कहा कि परिजनों की ओर से बीएसएफ के महानिदेश को दो चिट्ठियां भेजी गई हैं लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

बता दें कि बीते महीने 9 जनवरी को BSF जवान तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया साइट फेसुबक पर डाला था। BSF जवान ने इस वीडियो के जरिए सेना में जवानों की स्थिति को दिखाने की कोशिश की है।

उसने बताया था कि आखिर चंद अफसरों की वजह से उन्हें किस हाल में नौकरी करनी पड़ती है। उन्हें जो खाना मिलता है उसका हाल बेहद खराब होता है। सीमा पर तैनाती के दौरान उन्हें ना तो ठीक से खाना मिलता है और ना ही आराम। इस वीडियो के वायरल होने और सुर्खियों का हिस्सा बनने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने जवान की दुर्दशा का वीडियो देखा है। कहा कि गृह सचिव से इस मामले में BSF से रिपोर्ट की मांग करने के लिए कहा है साथ ही जरूरी कार्रवाई करने को भी कहा है।

सरकार को नहीं ठहराया था जिम्मेदार

गौरतलब है कि वीडियो में तेज बहादुर ने इस सबके के लिए किसी भी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उनके मुताबिक भारत सरकार की ओर से उन्हें सभी वस्तुएं भेजी जाती हैं लेकिन अफसर इन सामानों को बेच देते हैं। जिसकी वजह उन्हें वो सभी चीजें नहीं मिल पाती हैं जैसा कि उन्हें मिलना चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार से मामले की जांच कराने की अपील की है। जवान ने बाकायदा वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात रखी है। BSF जवान तेज बहादुर यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था।

वहीं बीएसएफ की ओर से कहा गया था कि कॉन्सटेबल तेज बहादुर यादव का अतीत मुश्किलों भरा रहा है। अपने करियर के शुरूआती दिनों से ही उसे रोजाना काउंसलिंग की जरूरत थी। BSF की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वो (तेज बहादुर) हमेशा से नियमों का उल्लंघन करता रहा है।

वो बिना अनुमति के अनुपस्थित रह करता है, बहुत पहले से शराब का सेवन और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से दुर्व्यवहार करता रहा है।

ये भी पढ़ें: पटना: पीएम मोदी का सपना पूरा करने के लिए इस महिला ने बेची अपने सुहाग की चूड़ियां

Comments
English summary
Row over food:HC to hear plea of BSF jawan's wife to trace him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X