क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनीपत बैंक लूट: सुरंग बनाने में लगा महीना, लॉकर साफ करने में महज कुछ घंटे

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत में एक दम फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक को लूट लिया। आप यह जानकर हैरान होंगे कि बदमाशों ने 150 फुट लंबी सुरंग बनायी, जो एक मकान से शुरू हुई और बैंक के अंदर तक पहुंची। बीच में सड़क भी पड़ी, उसके अंदर की जमीन को भी बदमाशें ने चीर डाला और 86 लॉकर तोड़ कर नकदी व कीमती जेवर लूट लिये। खास बात यह है कि इस सुरंग को बनाने में करीब एक महीना लगा और लोकल इंटेलीजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

मामले की जांच के लिये गठित की गई जांच टीम के अनुसार लुटेरों गोहाना कस्बे में एक मकान से सुरंग खोदनी शुरू की और सड़क के नीचे से होते हुए बैंक तक सुरंग खोद डाली। हैरत करने वाली बात यह है कि सड़क पर से बसें, ट्रक आदि जैसे भारी वाहन गुजरते रहे और सुरंग जस की तस बनी रही। इस लूट का खुलासा तब हुआ जब सोमवार की सुबह बैंक खुला।

बैंक मैनेजर देवेंद्र मलिक व अन्य कर्मचारियों के तब होश फाख्ता हो गये, जब अंदर घुसने पर सारा सामान बिखरा पाया गया। बैंक में कुल 360 लॉकर थे, जिनमें से 88 लॉकर तोड़ने में चोर सफल हुए। साथ ही बैंक के 40 लाख रुपए भी गायब मिले। अगर ग्राहकों की मानें तो लॉकरों में से करोड़ों रुपए की संपत्त‍ि चोरी हुई है।

जिस मकान से खोदी गई सुरंग

जिस मकान से सुरंग खोदी गई, वो असल में विवादित मकान है और वहां कोई रहता नहीं था। चोर सबसे पहले वहां दाख‍िल हुए और अपना डेरा जमाया। उसके बाद इस हैरतअंगेज वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने इस काम के लिये रविवार का दिन इसलिये चुना क्योंकि इस इलाके में रविवार को बहुत सन्नाटा रहता है।

सोनी पत के एसपी अरुण नेहरा का कहना है कि यह काम दो-तीन लोगों का नहीं है, बल्कि चोरों की पूरी टीम का कारनामा है। यह सुरंग 2.5 फुट चौड़ी है, जिसमें से आसानी से कोई भी निकल सकता है। पुलिस को अंदाजा है कि इस सुरंग को बनाने में कम से कम एक महीने का समय जरूर लगा होगा। लुटेरों ने सुरंग से निकली मिट्टी को मकान के दो कमरों में इकठ्ठा किया। दोनों कमरे मिट्टी से लबा-लब भरे मिले। मकान के ख‍िड़की दरवाजे सील कर दिये गये थे, ताकि किसी को पता न चल सके, कि अंदर क्या चल रहा है।

Comments
English summary
Robbers tunnelled 100 feet under a street to break into Punjab National Bank in Gohana town of Sonipat district and rob jewellery and cash.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X