क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, पीओके में घुसकर भारतीय जवानों ने कैसे मारे आतंकी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन आर्मी ने उरी आतंकी हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार को डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस यानी डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने इस बात की पुष्टि कर दी है। डीजीएमओ ने मीडिया को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि इंडियन आर्मी ने एलओसी के पार जाकर आतंकियों को मारा है।

 Uri Terror Attack: राहत हुए बे-राहत, हटाया गया फिल्म से गाना Uri Terror Attack: राहत हुए बे-राहत, हटाया गया फिल्म से गाना

indian-army-surgical-strikes.jpg

पढ़ें-भारत ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाबपढ़ें-भारत ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब

क्‍या कहा पाक ने

डीजीएमओ की इस पुष्टि के बाद अब यह बात साफ हो गई है कि इंडियन आर्मी ने पीओके में भी म्‍यांमार स्‍टाइल का सर्जिकल ऑपरेशन किया है।

भज्जी की गोद में दिखीं बेगम गीता बसरा, सामने आई मस्त फोटो

सूत्रों के मुताबिक पांच आतंकी कैंप्‍स को तबाह किया गया है। स्‍पेशल कमांडोज ने एलओसी से दो किमी से लेकर 500 मीटर तक इस ऑपरेशन को पूरा किया।

पढ़ें- सर्जिकल स्‍ट्राइक को पाक ने बताया साधारण फायरिंगपढ़ें- सर्जिकल स्‍ट्राइक को पाक ने बताया साधारण फायरिंग

बताया जा रहा है कि इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं। पाक की ओर से भी कहा गया है कि इंडियन आर्मी ने उसकी सेना के दो जवानों को मार गिराया है।

पढ़ें-पाकिस्‍तान बोला इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्‍ट्राइक का जवाब देंगेपढ़ें-पाकिस्‍तान बोला इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्‍ट्राइक का जवाब देंगे

क्‍या कहा डीजीएमओ ने

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पीओके में इंडियन आर्मी के एक्‍शन के बारे में ये 10 अहम बातें बताईं।

  • इंडियन आर्मी के स्‍पेशल कमांडोज ने सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स को अंजाम दिया।
  • बुधवार की रात एलओसी पार करके कमांडोज ने खास ऑपरेशन को पूरा किया।
  • हमले में कई आतंकियों को इंडियन आर्मी के स्‍पेशल कमांडोज ने मार गिराया है।
  • इंडियन आर्मी देश और देशवासियों की रक्षा के लिए इस तरह के हमलों से पीछे नहीं हटेगी।
  • पीओके में कई आतंकियों और उन्‍हें बचाने वाले लोगों को इंडियन आर्मी ने खासा नुकसान पहुंचाया है।
  • फिलहाल सेना इस तरह की और सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स के बारे में कोई योजना नहीं बना रही है।
  • पीओके में आतंकियों के कई अड्डे मौजूद थे जो देश में घुसपैठ करने के प्रयास में थे।
  • ये आतंकी कश्‍मीर और देश पर बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।
  • आतंकियों के पास से सेना को जीपीएस सेट मिले हैं जिन पर पाक की मार्किंग है।
  • जो आतंकी पकड़े गए हैं उन्‍होंने यह कुबूल किया है कि उन्‍हें पाक में या पीओके में ट्रेनिंग दी गई है।

Comments
English summary
Indian army launches action against Pakistan in full swing and DGMO confirmed the news on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X