क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WBHSE 12वीं-2017 का रि‍जल्‍ट डिक्‍लेयर- यहां चेक करें ऑनलाइन र‍िजल्‍ट

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। वेस्‍ट बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकेंड्री के बारहवींं के र‍िजल्‍ट सुबह साढ़े दस (10:30) के करीब डिक्‍लेयर कर दिया गया है। स्‍टूडेंटस के लिए आज सुबह 11 बजे से ऑनलाइन रिजल्‍ट देखने की सुविधा अवेलेबल हो गई है। वेस्‍ट बंगाल काउंसिल हायर सेकेंड्री एजुकेशन के 12 वीं के ऑनलाइन रिजल्‍टस देखने के लिए आपको wbresults.nic.in पर जाना होगा।

वेस्‍ट बंगाल काउंसिल हायर सेकेंड्री 12वीं के नतीजे हुए घोषित

साइट पर नतीजे चेक करने के लि‍ए आपको नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा।

- सबसे पहले आप ऑफ‍िशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर लॉग इन करें।
- होमपेज पर जाएं और HSC results 2017 पर क्लिक करें।
- रोलनंबर डालें और दी गई डीटेल को भरें।
- यहां से आप एचएस क्‍लास 12 के रिजल्‍ट को ऑन लाइन देख सकते हैं और रिजल्‍ट को डाउनलोड करके प्र‍िंट आउट भी ले सकते हैं।

वेस्‍ट बंगाल के अलावा इन साइट पर भी देख सकते हैं र‍िजल्‍टस

1- इसके अलावा आपके पास indiaresults.com, results.nic.in and examresults.net पर रिजल्‍ट देखने की सुविधा भी अवेलेबल है।
2- मोबाइल पर भी आप अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं इसके लिए आपको एसएमएस फीचर का इस्‍तेमाल करना होगा। एसएमएस के लिए नीचे दिए फॉर्मेट का यूज करें।
WB12ROLL + NUMBER - Send it to 56263
WB12 स्‍पेस देकर रोल नंबर डालें और इसे 56263 पर भेज दें।

बेहतर नतीजों की उम्‍मीद

पिछली बार इस रिजल्‍ट का प्रतिशत करीब 83.67 के करीब रहा था। हर बार की तरह इस बार भी वेस्‍ट बंगाल काउंसिल हायर सेकेंड्री का रिजल्‍ट काफी बेहतर रहने की उम्‍मीद जताई है। इस एग्‍जामनिशेन में शामिल होने वाले स्‍टूडेंटस की संख्‍या आठ लाख के करीब थी।

English summary
result declared of west bengal higher secondry education
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X