क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

याद रखना,भूल ना जाना पहले विश्व युद्ध के वीरों को

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) भारतीय सेना की गढवाल बिग्रेड ने पहल विश्वय युद्ध में बढ़-चढकर भाग लिया। दरअसल 15 लाख भारतीय सिपाहियों और अपनी जान न्यौाछावर करने वाले 74 हजार से भी अधिक सिपाहियों की स्मृा‍ति में कल से 14 मार्च तक राजधानी में शताब्दीन समारोह का आयोजन हो रहा है।

Remembering the heroes of first world war

ब्रिटिश हमले की शुरूआत

बता दें कि 10 मार्च को न्यूपवे चैवल के युद्ध के रूप में याद रखा जाता है जिसमें फ्रांस के आटोइस क्षेत्र में ब्रिटिश हमले की शुरूआत हुई थी जिसमें भारतीय सेना की भी गढ़वाल बिग्रेड और मेरठ डिविजन ने भाग लिया था। वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक की अवधि को प्रथम विश्वर युद्ध के शताब्दी समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।

प्रथम विश्वि युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों की भूमिका और योगदान पर राष्ट्र पति प्रणब मुखर्जी कवर स्मादरिका जारी करेंगे। राष्ट्र पति इसके साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे जिसमें गैलन्ट्री हॉल भी सम्मिलित है जिसमें यह महान युद्ध कैसे लड़ा गया और जीता गया के साथ-साथ भारतीय सैनिकों के युद्ध क्षेत्र और घर के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को भी दर्शाया गया है। इसमें 13 अभियानों, युद्ध के हथियारों और उपकरणों, स्मारणीय वस्तु्ओं और विभिन्नब शिल्पैकृतियों को दर्शाया गया है।

अमर जवान ज्योिति पर माल्यार्पण

शताब्दीज समारोहों के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योाति पर माल्या र्पण किया। रक्षा मंत्री, रक्षा राज्यलमंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और इस युद्ध में भाग लेने वाली रेजिमेंट के वरिष्ठा अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कल से मानिकशॉ सेंटर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस युद्ध में भारत की भूमिका को दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आम जनता, स्कूालों और कालिजों के लिए खुली रहेगी।

Comments
English summary
Remembering the heroes of first world war. Around 74 thousand Indian soldiers sacrificed their lives in that war.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X