क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिलायंस जियो फोन से जुड़ा सबसे बड़ा सस्‍पेंस खत्‍म, जानें हर सवाल का जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पिछले हफ्ते फोन लॉन्‍च कर रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्‍टर में भूचाल ला दिया। लोगों को इस फोन का लंबे समय से इंतजार था। अबतक उसके फीचर्स को लेकर अलग-अलग चर्चाएं थीं लेकिन अब इसके सबसे खास फीचर से पर्दा उठा गया है। जी हां वो ये कि जियो फोन सिंगल सिम स्‍लॉट के साथ मार्केट में आएगा। आपको बता दें इस फोन का बीटा ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। वहीं ग्राहकों को ये 1 सितंबर से उपलब्ध होगा।

सिंगल सिम होगा फोन, केवल 4G करेगा सपोर्ट

सिंगल सिम होगा फोन, केवल 4G करेगा सपोर्ट

  • जियो फोन सिंगल सिम स्‍लॉट के साथ मार्केट में आएगा
  • जियो फोन केवल 4G सपोर्ट करेंगे और इसके जरिए कॉल VoLTE (वॉयस ओवर LTE) टेक्नोलॉजी से होगी।
  • देश में केवल जियो 4G VoLTE नेटवर्क ऑफर करता है।
  • इसका मतलब ये हुआ कि केवल जियो का सिम इस फोन पर चलेगा।
  • Recommended Video

    Reliance Jio extends validity of 'Dhan Dhana Dhan' offer | वनइंडिया हिंदी
    नहीं चलेगा कोई और सिम

    नहीं चलेगा कोई और सिम

    • इसमें Airtel, Vodafone, Idea, और BSNL जैसे बाकी सिम नहीं चल पाएंगे।
    • हालांकि एयरटेल जल्द ही VoLTE सर्विस लॉन्च करने जा रही है।
    • लेकिन खबर ये है कि जियोफोन सिम लॉक्ड फोन होगा।
    • फोन में नहीं होगा Whatsapp

      फोन में नहीं होगा Whatsapp

      • फोन में वाट्सऐप के विकल्प के तौर पर कंपनी का अपना चैटिंग प्लेटफॉर्म जियो चैट है।
      • जिससे आप चैटिंग कर सकते हैं।
      • अभी तो जियो चैट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जियो फोन के आ जाने के बाद जियो चैट का भी लोग खूब इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि मुफ्त में मिल रहे जियो फोन में उन्हें कोई और विकल्प नहीं मिलेगा।
      • जियो फोन के सभी ऐप मिलेंगे मुफ्त

        जियो फोन के सभी ऐप मिलेंगे मुफ्त

        जियो फोन में भले ही आपको वाट्सऐप, यूट्यूब और फेसबुक जैसे ऐप ना मिल रहे हों, लेकिन इसमें आपको जियो के सभी ऐप मुफ्त में मिलेंगे। इनके अलावा नरेन्द्र मोदी ऐप भी आपको इस फोन में मिलेगा।

        2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले

        2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले

        • जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा।
        • फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
        • जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा।
        • फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है।
        • जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं।
        • फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है।

Comments
English summary
Reliance JioPhone is not a dual-SIM feature phone but a single-SIM device, and the company has officially confirmed this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X