क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रविशंकर प्रसाद बोले- 'मुस्लिम हमें नहीं करते वोट, फिर भी हम रखते हैं उनका ख्याल'

रविशंकर प्रसाद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुस्लिम हमें वोट नहीं करते फिर भी हम उनका पूरा ख्याल रखते हैं।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर ने कहा है कि मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी वोट नहीं करते फिर भी सरकार उनका उचित ख्याल रखती है।

प्रसाद ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा है कि हमारे 13 मुख्यमंत्री हैं। हम देश चला रहे हैं। क्या हमने इंडस्ट्री या सर्विस में काम कर रहे किसी मुस्लिम शख्स को को पीड़ित किया? हमें मुस्लिम वोट नहीं मिलेते। मैं एक स्पष्ट स्वीकार कर रहा हूं, लेकिन क्या हम उनका उचित ख्याल रखते हैं या नहीं?

'मुस्लिम हमें नहीं करते वोट, फिर भी हम रखते हैं उनका ख्याल'

भारतीय संस्कृति को करते हैं सलाम

प्रसाद ने कहा कि हम भारत की विविधिता और संस्कृति को सलाम करते हैं। इसे देखने के दो रास्ते हैं। आज मैं एकदम स्पष्ट कहना चाहता हूं। हमारे खिलाफ लंबे समय से प्रचार किया गया लेकिन आज हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमें भारत की जनता का आशीर्वाद मिला हुआ है।

उन्होंने कहा कि मैं कई मुस्लिम बहुल इलाकों में गया हूं जहां कई मुस्लिम युवक सरकार की योजनाओं के तहत इन्टरनेट के जरिए कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं।

प्रसाद ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जलपाईगुड़ी एक चायबागान में उनके उत्कृष्ट कार्यों के चलते करिमुल हक को सूची बद्ध करने का उदाहरण दिया। प्रसाद ने कहा कि हक ने अपनी गाड़ी को एंबुलेंस में तब्दील कर हर उस शख्स को अस्पताल तक पहुंचाते हैं। ऐसा कर उन्होंने 2000 लोगों की जान बचाई।

लोग फैला रहे हैं घृणा

प्रसाद ने कहा कि हमने कभी हक का धर्म या उन्होंने हमें वोट किया या नहीं, यह नहीं देखा। उन्होंने कहा कि उन्हें उन वामपंथ विचाराधार और पत्रकारों से दिक्कत है जो पीएम मोदी के खिलाफ घृणा फैला रहे हैं।

प्रसाद ने कहा कि 'हमारे कुछ दोस्तों के साथ हमें एक समस्या है। ज्यादातर, वामपंथी मित्रों और पत्रकारों ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक रोग नफरत का मनोरंजन किया। उनके लिए शुभकामनाएँ।'

ये भी पढ़ें: कालाधन रखने वालों को मोदी सरकार ने दी राहत, PMGKY के तहत बढ़ी तारीख ये भी पढ़ें: कालाधन रखने वालों को मोदी सरकार ने दी राहत, PMGKY के तहत बढ़ी तारीख

Comments
English summary
Ravi Shankar Prasad said Muslims don’t vote for us, but we gave them “proper sanctity”
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X