क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी की मां की देखभाल करना चाहते हैं कांग्रेस नेता अल्वी

|
Google Oneindia News

modi mother
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी इन दिनों चुनाव प्रचार और रणनीतियां बनाने में जुटे हैं। शुरु से ही घर का त्याग कर चुके मोदी अपनी मां तक के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मोदी को पत्र लिखकर सुझाव भेजा है।

दरअसल मोदी की मां के एक छोटे से घर में रहने और ऑटो से चलने को लेकर राशिद अल्वी दुखी है। उन्होंने मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि वो उनकी मां की देखभाल करना चाहते है। अल्वी ने मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि चूंकि मोदी अपनी 'दौलत' और कामयाबी के बावजूद अपनी मां को आरामदायक जिंदगी मुहैया नहीं करा पाए, इसलिए वह उनकी देखभाल करना चाहते हैं।

अल्वी ने पत्र में लिखा, 'मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि आप अपनी मां को एक आरामदायक जिंदगी क्यों मुहैया नहीं करा पाए, जिन्होंने आपका भविष्य सुंदर बनाने की चिंता में अपना पूरा जीवन लगा दिया।' पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि आपकी मां, मेरी मां जैसी हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा कि ये बात संभव हो सकता है कि मेरे पास आपके जितने साधन नही है, लेकिन अगर मोदी इजाजत देते है तो वो अपनी हैसियत के हिसाब से उनकी मां को आराम की जिंदगी के लिए जरूरी तमाम चीजें मुहैया करा सकते है और उनकी देखभाल कर सकते है।

अल्वी ने कहा कि मोदी अपने प्रचार अभियान में कई बार कहते हैं कि उनकी मां ने उन्हें अपने दम पर बड़ी मुश्किल से बड़ा किया। उन्होंने कहा, 'आपने बताया कि किस तरह वह आस-पास के घरों में काम किया करती थीं, ताकि वह आपको ठीक से पाल सकें। उन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से आपको इस तरह से बड़ा किया कि आप न सिर्फ गुजरात जैसे राज्य के मुख्यमंत्री बनें, बल्कि आगे बढ़ते हुए अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें।'

अल्वी में मोदी द्वारा कहे जाने पर दुख जाहित किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री की मां 8x8 के कमरे में रहती हैं। राशिद अल्वी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि भारतीय संस्कृति में जब बेटा अपनी जिंदगी में सफल होता है, तो उसका पहला फायदा आमतौर पर मां-बाप को होता है। लेकिन मोदी जिनके पास 1.25 करोड़ की संपत्ति है उनके पास अपनी मां के लिए कुछ भी नहीं।

Comments
English summary
Distressed" by Narendra Modi's mother travelling in an auto rickshaw and living in a small room, a Congress leader today wrote to BJP's PM candidate volunteering to look after her as Mr Modi had not provided her a "comfortable" life despite his "wealth" and success.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X