क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के खास बाबा रामदेव बेच रहे हैं 'पुत्र पैदा होने की दवा'

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटियों को बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं, लोगों से बेटियों की भीख मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके खास और उनके घोर समर्थक बाबा रामदेव 'बेटा पैदा होने की दवाई' बेच रहे हैं। जी हां भले ही ये आपको अजीब लगे कि दवाई से बेटा पैदा कैसे होगा ? लेकिन बाबा की ये दवाई धड़ल्ले से बिक रही है।

baba ramdev

दरअसल बाबा की दिव्य फार्मेसी एक ऐसी दवाई बेच रही है जिसका नाम 'दिव्य पुत्रजीवक बीज' है। बाबा इस दवाई को यह दवाई कहकर नहीं बेच रहे है कि इससे पुत्र की प्राप्ति होगी, लेकिन इसका नाम बेहद भ्रामक है और ऐसा संदेश देता है कि इससे पुत्र पैदा होगा।

आपको बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव के उत्पाद बेचने वाली पतंजलि फार्मेसी पर ये 'दिव्य पुत्रजीवक बीज' नाम की दवाई बिक रही है, बताया जा रहा है कि इस दवाई के सेवन से नपुंसकता का इलाज किया जाता है, लेकिन इसके नाम ऐसा रखा गया है जिससे लगता है कि ये दवाई पुत्र पैदा करने का दावा कर रही हो। आर्युवेद की दुकानों और बाबा रामदेव की फार्मेसी पर यह दवाई 35 रुपये की मिल रही है। हलांकि इस दवाई के पैकेट पर कहीं नहीं लिखा है कि इससे पुत्र की प्राप्ति होगी लेकिन कई दुकानदार ग्राहकों से दावा करते हैं कि इससे बेटा ही पैदा होता है।

पतंजलि फार्मेसी में काम करने वाले डॉ. श्याम सुंदर ने एक टीवी चैनल को ये तक कह दिया कि स्वामीजी से उन्हें यही संदेश मिला है कि जिन्हें बेटा नहीं होता वे पुत्रजीवक बीज खाएं। हम इस दवाई को लेकर रामदेव के फार्मेसी पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर रहे हैं। हम बस आपको वो बता रहे हैं जो उनके फॉर्मेसी पर दुकानदार बता रहे है। हलांकि दवाई का नाम सबसे ज्यादा संशय पैदा करता है।

Comments
English summary
Baba Ramdev, are selling 'medicine' which claims to help women give birth to sons.Divya Pharmacy, a chain of shops owned by Ramdev, continues to sell ayurvedic medicine called 'Putrajeevak Beej'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X