क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंतकी हमले में आंखों की रोशनी खो चुके BSF जवान के घर पहुंचें राजनाथ सिंह, साथ में किया लंच

राजनाथ सिंह ने उग्रवदियों के साथ मुठभेड़ में अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुके बीएसएफ जवान के घर अचानक पहुंच कर सबको हैरान कर दिया।

Google Oneindia News

भोपाल। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के एक पहल ने देशवासियों का दिल जीत लिया। राजनाथ सिंह ने उग्रवदियों के साथ मुठभेड़ में अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुके बीएसएफ जवान के घर अचानक पहुंच कर सबको हैरान कर दिया। गृहमंत्री न केवल वहां पहुंचे बल्कि उन्होंने वहां उनके साथ लंच भी किया। उनके साथ वक्त बिताया। उनके इस पहल से न केवल बीएफएफ जवान संदीप मिश्रा हैरान रह गए बल्कि जिसने भी इसके बारे में सूना उसका दिल खुशी से भर गया।

 Rajnath Singh shares meal with BSF officer who lost eye-sight

दरअसल गृहमंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के टेकनपुर स्थित BSF अकैडमी के दौरे पर थे। अकैडमी से ग्रैजुएट होने वाले असिस्टेंट कमांडेंट की पासिंग आउट परेड में वो शामिल हुए। वहां उन्होंने बीएसएफ जवान संदीप मिश्रा के बारे में पूछा और अपने व्यस्त कार्यक्रम से इतर उनके घर पहुंच गए। वहां उन्होंने संदीप मिश्रा के परिवार के साथ 1 घंटे का वक्त बिताया और उन के आग्रह करने पर उनके साथ दिन का लंच किया। उन्होंने संदीप के साहस और शौर्य की तारीफ की। वहीं संदीप मिश्रा की पत्नी इंद्राक्षी के त्याग और समर्पण की भी तारीफ की।

आपको बता दें कि बीएसएफ सहायक कमांडेंट संदीप मिश्रा की 2000 में असम में उग्रवादियों के हमले में आंखों की रोशनी चली गयी थी। इस हमले में उन्होंने अपनी दोनों आंखे खो दी। लेकिन इंद्राक्षी ने दिव्यांग होने के बावजूद 4 साल बाद संदीप से शादी की। दोनों की एक बेटी भी है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह की दिल को छू लेने वाली पहल ने लोगों को भावुक कर दिया। उन्होंने अपने ट्विटर पर संदीप और उनकी पत्नी के साथ फोटो भी शेयर की और लिखा कि यह देश के प्रति उनका प्यार है जो संदीप और इंद्राक्षी को एकसाथ जोड़ता है। टेकनपुर में उनके घर में भोजन कर काफी प्रसन्नता हुई। उन्होंने लिखा के बीएसएफ के अधिकारी को अपनी पत्नी से शक्ति मिलती है जिन्होंने उनके दिव्यांग होने के बावजूद उनसे शादी की।

Comments
English summary
A BSF officer, who lost his eye-sight fighting insurgents, was in for a pleasant surprise on Saturday when Home Minister Rajnath Singh came to visit him and shared a meal with the family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X