क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आजम की भैंस के बाद राजस्‍थान के मंत्री का पिल्‍ला गायब, पुलिस के छूट गये पसीने

Google Oneindia News

जयपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्‍तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां की भैंस गुम होने और उसे खोजने के लिए यूपी पुलिस का दिन रात मेहनत करने की घटना को अभी थोड़ा ही समय बीता था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है। इस बार ये शर्मनाक वाक्‍या राजस्‍थान में हुआ। राजस्‍थान के स्‍वास्‍थ मंत्री राजेंद्र राठौर का पांच महीने का पिल्‍ला अचानक गुम हो गया। पिल्‍ला गुम होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एक टीम गठित कर कुत्‍ते की खोज में लगा दिया गया।

Rajasthan Police hunt for minister's dog

ये हैरान कर देने वाली बात इसलिए है क्‍योंकि जयपुर पुलिस उस वक्‍त एक टीम को कुत्‍ते की तलाश में लगा दी थी जिस वक्‍त शहर में एक बड़ी गैंगरेप की वारदात को सुलझाना बाकी था। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र राठौड़ के सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 48 से विदेशी नस्ल के कुत्ते का पिल्ला लापता हो गया। बंगले पर तैनात संतरी ने इस आशय की रिपोर्ट सोढाला पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बकायदा उसकी खोज शुरू कर दी। रपटकर्ता की ओर से दी गई फोटो को भी आसपास के थानों को भेज कर तलाश में मदद का संदेश जारी किया गया।

हालांकि कुत्‍ता मिल गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति कुत्ते को मंत्री के घर आकर लौटा गया। उसने कहा कि सुबह की सैर के वक्त वह कुत्ता उसे पास की सड़क पर मिला था। मंत्री के यहां काम करने वाले व्यक्ति ने कहा कि शनिवार को मंत्री जी का कुत्ता घर से बाहर निकल गया था। एक बुजुर्ग व्यक्ति को वह कुत्ता मिला। उन्होंने तलाशने की कोशिश की कि यह किसका कुत्ता है लेकिन उन्हें इस बारे में पता नहीं चल सका इसलिए वे उसे अपने साथ ले गए। बुजुर्ग ने सोच लिया था कि वे कुत्ते को किसी शेल्टर हाउस में रख देंगे लेकिन अखबारों के जरिए उन्हें पता चला कि कुत्ता मंत्री का है तो वे खुद घर आकर लौटा गए।

Comments
English summary
A hunt is on in full swing to trace a Rajasthan minister's missing dog. Police deputed a constable to look for the dog, which is of a foreign breed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X