क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से जहां एक ओर यातायात और बिजली बाधित हुई है, वहीं पर्यटक सफेद चादर में लिपटे पर्यटन स्थलों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जहां एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश हुई है, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भारी बर्फबारी भी हुई है। दिल्ली में सुबह के समय इस ठंड के सीजन की पहली बारिश हुई है, जिसकी वजह से तापमान 13.5 डिग्री हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 3.4 मिलीमीटर बारिश हो गई है। बारिश के अलावा शुक्रवार शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है।

snow4 दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें
ये भी पढ़ें- नोटबंदी के बीच एक बैंकर ने बताया अपना अनुभव, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

जहां दिल्ली में बारिश हुई, वहीं दूसरी ओर हिमाचल में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। यह बर्फबारी मनाली, शिमला और धर्मशाला जैसे पर्यटन की जगहों पर भी हुई है। जहां एक ओर इस बर्फबारी से गाड़ियों के आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बर्फबारी की वजह से ही पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार पालमपुर, सोलान, नाहान, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भी बारिश होने का अनुमान है। भारी बर्फबारी के चलते शिमला और मनाली के कई इलाकों में बिजली भी बाधित हो गई है। शिमला के माल रोड, द रिज, द यूएस क्लब और जाखू हिल्स में एक फुट से भी अधिक बर्फ पड़ी है।

snow6 दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें
ये भी पढ़ें- जल्द ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे सात फेरे, आ रही है ये योजना

इतना ही नहीं, कश्मीर में भारी बर्फबारी होने की वजह से जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते न सिर्फ हवाई मार्ग कट गया है, बल्कि श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे भी बंद हो गया है। इसकी वजह से कश्मीर इन दिनों पूरे देश से कट गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दो दिनों तक भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के मसूरी और धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी हुई है।

rain दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

snow7 दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

snow5 दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

snow3 दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

snow2 दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

snow1 दिल्ली में बारिश तो पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, देखिए शानदार तस्वीरें

Comments
English summary
rain in delhi and snow fall on the hills
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X