क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर गफलत में पड़ गए राहुल गांधी, कर बैठे बड़ा ब्‍लंडर

राहुल गांधी अपने संबोधन में इंदिरा कैंटीन के बारे में लोगों को बता रहे थे इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने इंदिरा कैंटीन को अम्मा कैंटीन कह दिया।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक को भूख मुक्त बनाने के लिए इंदिरा कैंटीन की शुरुआत की गई, जिसका उद्धाटन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। इस कैंटीन में राहुल गांधी ने खुद जाकर खाना भी खाया लेकिन राहुल गांधी ने एक गलती कर दी जिसकी उम्मीद उनसे तो कम से कम नहीं थी। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में इंदिरा कैंटीन को एक बार अम्मा कैंटीन कह दिया। आपको बता दें कि कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन की शुरुआत तमिलनाडु में चलाई गई अम्मा कैंटीन की तर्ज पर की गई है।

Recommended Video

Rahul Gandhi make two time faux at Launch of Indira Canteen in Bangalore । वनइंडिया हिंदी
जब राहुल गांधी भूल गए अपनी दादी का नाम, बोले अम्मा कैंटीन

दरअसल राहुल गांधी अपने संबोधन में इंदिरा कैंटीन के बारे में लोगों को बता रहे थे इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने इंदिरा कैंटीन को अम्मा कैंटीन कह दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन किया। इंदिरा कैंटीन में 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में दिन और रात का खाना मिलेगा।

राहुल गांधी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की इस पहल को 'सभी को भोजन' के कांग्रेस के संकल्प की ओर एक और कदम बताया। उन्होंने कहा, 'शहर के सबसे गरीब और कमजोर तबके के लोगों को भूखे नहीं रहने दिया जा सकता।' उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग बेंगलुरु में बड़े घरों में रहते हैं और महंगी कारों से चलते हैं। उनके लिए खाना एक बड़ा मुद्दा नहीं है। लेकिन यहां लाखों लोग निर्माण कार्यों में श्रमिक, ऑटोरिक्शा चालक व नाई का काम करते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसा नहीं है। इंदिरा कैंटीन इन लोगों की सेवा करेगी।' उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि शहर के सबसे गरीब और कमजोर तबके के लोग जानें कि वे भूखे नहीं रहने वाले।'

शुरुआत में 101 इंदिरा कैंटीन कर्नाटक में प्रत्येक दिन 5 रुपये में शाकाहारी नाश्ता और 10 रुपये में दोपहर और रात को भोजन परोसेगा। अक्टूबर में महात्मा गांधी के 148वें जन्मदिन पर और 97 वार्डो में कैंटीन खोली जाएंगी। कर्नाटक सरकार की इस पहल को आगामी विधानसभा चुनाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

Comments
English summary
rahul gandhi innaugrated indira canteen in karnataka
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X